DC vs MI WPL 2025 Final: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 7 विकेट पर 149 रन बनाया है. मुंबई के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाया. जबकि साइवर-ब्रंट ने 28 रनों का योगदान दिया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिज़ैन कप्प, श्री चरणी और जेस जोनासेन ने 2-2 विकेट लिए. जबकि एनाबेल सदरलैंड को एक सफलता मिली.
मुंबई इंडियंस की रही खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. मुंबई ने 5 रन के स्कोर पर हीली मैथ्यूज के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. मैथ्यूज सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटी. इसके बाद मुंबई को दूसरा झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा. उन्हें मारिजन कप ने अपना शिकार बनाया. वह सिर्फ 8 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और नट साइवर-ब्रंट के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर श्री चरणी ने नट साइवर-ब्रंट को पवेलियन भेजा. नट साइवर-ब्रंट 28 गेंद पर 30 रन बनाईं.
MI के लिए हरमनप्रीत कौर ने जड़ा अर्धशतक
इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम लगातर विकेट गंवाती रही. अमेलिया कर 3 रन और जी कमलिनी 10 रन बनाकर आउट हो गईं. सजीवन सजना बिना खाता खोले जेस जोनासेन का शिकार बनीं. इसके बाद हरमनप्रीत कौर को एनाबेल सदरलैंड ने पवेलियन भेजा. हरमनप्रीत 44 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. आखिरी में अमनजोत कौर 14 संस्कृति गुप्ता 8 रन बनाकर नाबाद रहीं.
फाइनल मैच के दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स-मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, श्री चरणी.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजना, अमेलिया कर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज होगा आईपीएल का ये रिकॉर्ड, धोनी-रोहित और कोहली रह जाएंगे पीछे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH के ईशान किशन ने विपक्षी टीमों के लिए बजाई खतरे की घंटी, प्रैक्टिस मैच में खेली धुआंधार पारी