IPL 2025: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस बार दोनों टीमों के कप्तान बदले हुए हैं. दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथों में है, तो लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं, जो इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. दोनों टीमों के पास बेहतरीन प्लेयर हैं, इसलिए यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन आगे?
अब तक के मुकाबलों की बात करें, तो लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं. इनमें से 3 बार लखनऊ ने जीत हासिल की है, जबकि 2 बार दिल्ली ने बाजी मारी है. खास बात यह है कि पिछले साल यानी 2024 में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब दिल्ली ने दोनों मुकाबले जीत लिए थे. दिल्ली का लखनऊ के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 208 रन रहा है, जबकि लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा 195 रन बनाए हैं.
विशाखापट्टनम की पिच पर ऐसा रहा है रिकॉर्ड
मैच विशाखापट्टनम के वाईएस राजाशेखर स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां अब तक 15 आईपीएल मैच हो चुके हैं. इस मैदान पर 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. लेकिन यहां एक दिलचस्प रिकॉर्ड यह है कि अब तक इस मैदान पर सबसे बड़ा सफल चेज सिर्फ 142 रन का हुआ है. यानी अगर कोई टीम पहले बैटिंग करके बड़ा स्कोर बना लेती है, तो दूसरी टीम के लिए जीतना मुश्किल हो सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित टीम
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी. नटराजन
लखनऊ की संभावित टीम
अर्शिन कुलकर्णी, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, अवेश खान
क्या कहता है मैच का गणित?
टॉस इस मैच में अहम रोल निभा सकता है. चूंकि इस मैदान पर चेज करना थोड़ा मुश्किल साबित हुआ है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है. दिल्ली की टीम पिछले साल लखनऊ पर भारी पड़ी थी, लेकिन इस बार लखनऊ के पास ऋषभ पंत जैसा कप्तान है, जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम अपनी रणनीति को बेहतर तरीके से मैदान पर उतारती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, 16 खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट, रोहित और धोनी, आईपीएल 2025 में किसे मिल रही है कितनी सैलरी?