logo-image

DC vs KKR: दिल्ली ने चखा पहली जीत का स्वाद, केकेआर को 4 विकट से दी मात

केकेआर आज 4 बदलाव के साथ उतरी है. दिल्ली के लिए आज फिलिप सॉल्ट आईपीएल में अपना डेब्यू किया. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लिट्टन दास ने भी डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में लिट्टन दास दूसरे ओवर में आउट हो गए. उन्होंने मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाय

Updated on: 21 Apr 2023, 12:21 AM

नई दिल्ली:

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Live: आईपीएल 2023 में आज (20 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स (DC) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने अपने 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 127 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया . केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने 43 बनाए. इस आईपीएल 2023 में दिल्ली की ये पहली जीत है. 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. अपने डेब्यू मैच में लिटन दास एक चौका लगाकर दूसरे ओवर में ही आउट हो गए. उन्हें मुकेश कुमार ने अपना शिकार बनाया. लिटन 4 गेंदों में चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केकेआर को दूसरा बड़ा झटका पिछले मैच में शतक जड़ने वाले वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा. अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. एनरिक नॉर्खिया ने उन्हें अपना शिकार बनाया.  

यह भी पढ़ें: Virat Kohli IPL 2023: गजब के फॉर्म में हैं कोहली, आईपीएल के कई रिकॉर्ड को किया अपने नाम

इसके बाद ईशांत शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा बड़ा झटका दिया. उन्होंने कप्तान नीतीश राणा को चलता किया. नीतीश राणा 7 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अक्षर पटेल ने केकेआर को चौथा झटका दिया. मनदीप सिंह 11 गेंदों में 12 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. 

दिल्ली की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान वॉर्नर 57 ने रन बनाए. वहीं शॉ के बल्ले से 13 रन निकले. अब देखने वाली बात होती है कि इस जीत के बाद दिल्ली के लिए आगे का सफर कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Match Fixing: आईपीएल में फिर आया फिक्सिंग का मामला! मोहम्मद सिराज को दिया गया लालच

दिल्ली और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार.