DC vs KKR: रघुवंशी और रिंकू सिंह की अच्छी पारी, कोलकाता ने दिल्ली को दिया 205 रनों का लक्ष्य

DC vs KKR: आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए.

DC vs KKR: आईपीएल 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
DC vs KKR IPL 2025

DC vs KKR : कोलकाता ने दिल्ली को दिया 205 रनों का लक्ष्य (Social Media)

DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 48वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने 9 विकेट पर 204 रन बनाए हैं. KKR के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 36 रनों का योगदान दिया. DC के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल और विप्रज को 2-2 विकेट मिले. दुष्मंथा चमीरा को एक सफलता मिली.

Advertisment

KKR की रही थी अच्छी शुरुआत

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ओपनिंग करने आए. दोनों ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर मिचेल स्टार्क ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पवेलियन भेजा. गुरबाज़ ने 12 गेंद पर 26 रन बनाए. इसके बाद सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे ने KKR की पारी को आगे बढ़ाया, फिर विप्रज निगम ने सुनील नरेन को पवेलियन भेजा. सुनील नरेन ने 16 गेंद पर 27 रन बनाए.

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया. रहाणे ने 14 गेंद पर 26 रन बनाए. फिर वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा.

अंगकृष रघुवंशी-रिंकू सिंह ने खेली शानदार पारी

इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह ने एक अच्छी पारी खेल केकेआर को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. दुष्मंथा चमीरा ने रघुवंशी को पवेलियन भेजा. रघुवंशी ने 32 गेंद पर 44 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह 25 गेंद पर 36 रन बनाकर विप्रज निगम का शिकार बने. आखिरी में आंद्रे रसेल 9 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 20वें ओवर में केकेआर ने 3 विकेट गंवाए. इस तरह केकेआर ने 204 रन बनाए.

दिल्ली और कोलकाता की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (डब्ल्यू), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.

DC इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती.

KKR इम्पैक्ट प्लेयर:  मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह.

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi: 'पापा प्रणाम, रूम पर पहुंच कर बात करेंगे', पिता से बात करते हुए इमोशनल हुए वैभव, वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की है सबसे शानदार औसत, दूसरे और तीसरे पर RCB और MI का बॉलर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गौतम गंभीर की राह पर ये भारतीय दिग्गज, बतौर मेंटर KKR की तरह इस टीम को बना सकता है चैंपियन

IPL 2025 kolkata-knight-riders ipl-news-in-hindi delhi-capitals indian premier league DC vs KKR Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders
      
Advertisment