DC vs GT: गुजरात ने जीता टॉस, दिल्ली पहले करेगी बल्लेबाजी, दोनों टीमों में स्टार गेंदबाज की हुई है एंट्री

DC vs GT: आईपीएल 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दोनों की प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है. DC और GT दोनों की प्लेइंग 11 में स्टार गेंदबाजों की एंट्री हुई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
DC vs GT Live

DC vs GT: गुजरात ने जीता टॉस, दिल्ली पहले करेगी बल्लेबाजी (Image Source- Social Media )

DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. वहीं गुजरात और दिल्ली के प्लेइंग 11 में बदलाव हुआ है. गुजरात की प्लेइंग 11 में कगिसो रबाडा की एंट्री हुई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में मिचेल स्टार्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को मौका मिला है.

Advertisment

दिल्ली और गुजरात की प्लेइंग11:

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, 2 अभिषेक पोरेल, 3 समीर रिज़वी, 4 केएल राहुल (विकेटकीपर), 5 अक्षर पटेल (कप्तान), 6 ट्रिस्टन स्टब्स, 7 आशुतोष शर्मा, 8 विप्रज निगम, 9 टी नटराजन, 10 कुलदीप यादव, 11 मुस्तफिजुर रहमान.

DC Impact Player: चमीरा, अटल, नायर, विजय और तिवारी

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), 2 शेरफेन रदरफोर्ड, 3 जोस बटलर (विकेटकीपर), 4 शाहरुख खान, 5 राहुल तेवतिया, 6 राशिद खान, 7 कागिसो रबाडा, 8 अरशद खान, 9 आर साई किशोर, 10 मोहम्मद सिराज, 11 प्रसिद्ध कृष्णा.

GT Impact Player: साई सुदर्शन, वाशिंगटन, लोमरोर, रावत और शनाका.

आईपीएल 2025 में दूसरी बार आमने-सामने है दिल्ली और गुजरात

IPL 2025 में ये दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हो रही है. इससे पहले दिल्ली और गुजरात का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 203 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जोस बटलर ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी.

IPL 2025 के प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल

आईपीएल 2025 में अब तक गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात की टीम 11 मैचों में से8 जीतकर 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैच खेलते हुए 13 अंक के साथ पांचवे नंबर पर है. ऐसे में गुजरात यह मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की हार भी मुश्किल हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RR vs PBKS मैच में फील्डिंग करने क्यों नहीं आए श्रेयस अय्यर? वजह जान पंजाब किंग्स के फैंस की बढ़ेगी टेंशन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने 266 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी, 15 गेंदों में बना दिए इतने रन

ipl-news-in-hindi indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल आईपीएल 2025 ipl DC vs GT DC vs GT Live DC vs GT Live Score Gujarat Titans delhi-capitals Arun Jaitely stadium IPL 2025
      
Advertisment