Advertisment

DC vs CSK: दोनों टॉप टीमों में दबाव बनाने की जंग, टीम में हो सकते हैं ये खिलाड़ी

DC और CSK में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL का 50वां मुकाबला होना है. दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन पर सबकी नजर है. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
sharjah 567657657

cricket( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आईपीएल (IPL2021) में आज (सोमवार) दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स में जंग होने वाली है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये दोनों ही टीमें प्लेआफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. ऐसे में अब यह मैच प्लेआफ के लिए कोई फर्क नहीं डालेगा लेकिन फिर भी यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल, आज के मैच में दोनों कप्तान अपने खिलाड़ियों की क्षमताओं दूसरे टीम के खिलाफ आजमाएंगे. दरअसल, इस समय पॉइंट टेबल देखकर यह पूरी उम्मीद है कि प्लेआफ में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हो सकती है. यही नहीं, अगर दोनों टीमों के साथ सबकुछ ठीक रहा तो आईपीएल के फाइनल मैच में भी यह दोनों टीमें आमने-सामने हो सकती हैं. ऐसे में दोनों ही कप्तान देखना चाहेंगे कि दूसरे टीम के खिलाफ उनके कौन-कौन से खिलाड़ी चल सकते हैं. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2021: इस मैच पर हैं सबकी निगाहें, प्लेआफ नहीं इस वजह से है महत्वपूर्ण 

चेन्नई के साथ महत्वपूर्ण बात ये भी है कि वह पिछले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी. उस मैच में 189 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम मैच नहीं बचा पाई थी. ऐसे में अगर दिल्ली के खिलाफ भी चेन्नई को हार मिलती है तो यह उनकी टीम पर मानसिक दबाव बनाने वाली हार होगी और महेंद्र सिंह धोनी नहीं चाहेंगे कि उनकी टीम किसी भी दबाव में आए. वहीं, दिल्ली की टीम को अपने लास्ट मैच में मुंबई के खिलाफ अंतिम ओवर में जीत मिली थी. ऐसे में ऋषभ पंत की कोशिश होगी की चेन्नई के खिलाफ उनके प्रदर्शन में सुधार हो. इसके लिए दोनों टीमें आज के मैच में अपने-अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाह रखेंगी. 

यही नहीं, दोनों टीमों के कप्तानों की नजर दूसरी टीम की कमजोरियों पर भी होगी. यह तय है कि आज जो खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे, आगे के मैचों में भी लगभग वही होंगे. ज्यादा से ज्यादा 1-2 बदलाव होने की संभावना है. ऐसे में दोनों कप्तान दूसरी टीम के कमजोरियों पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे आगे आने वाले मैचों में उन कमजोरियों का फायदा उठाया जा सके. ऐसे में आज के मैच में कौन-कौन खिलाड़ी खेल रहे हैं ये बड़ा सवाल होगा. दोनों ही 
टीम के प्रशंसक अपने-अपने कयास लगा रहे हैं. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइन इलेवन ये हो सकती है - 

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, शेमन हेटमॉयर, अक्षर पटेल, रविचंद्र अश्विन, कैसिगो रबाडा

चेन्नई सुपर किंग्स- एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मोइन अली, अंबाती रायडु, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड

Source : Sports Desk

chennai-super-kings. MahendraSinghDhoni csk दिल्ली कैपिटल्स ipl-2021 IPLLatestNews DelhiCapitals चेन्नई सुपर किंग्स MSDhoni dc IPLNEWS आईपीएल-2021 IPLUpdates ipl2021 IPL 2021 Match Live dcvscsk IPL 2021 News RishabhPant playing xi
Advertisment
Advertisment
Advertisment