बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया
मध्य प्रदेश : फिल्म पैडमैन की कहानी को चरितार्थ कर रहीं नीमच की महिलाएं
पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज की कैसी है तबीयत? डॉक्टरों ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली

IPL 2025: 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले विदेशी बल्लेबाज पर CSK की नजर, खतरनाक है IPL रिकॉर्ड

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में सीएसके इस विस्फोटक बल्लेबाज पर बड़ी बोली लगा सकती है.

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में सीएसके इस विस्फोटक बल्लेबाज पर बड़ी बोली लगा सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
David Miller..

IPL 2025 mega auction (Image- Social Media)

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली नीलामी के लिए सीएसके पूरी तरह तैयार है. आम तौर पर टी 20 को युवाओं का फॉर्मेट माना जाता है लेकिन सीएसके एक ऐसी टीम है जो उम्रदराज क्रिकेटर्स पर भरोसा करती है और बड़ी बोली लगाती है. इस बार भी सीएसके कुछ ऐसा ही कर सकती है.

Advertisment

इस बल्लेबाज पर लगाएगी बड़ी बोली

सीएसके 2025 के लिए होने वाली नीलामी में मीडिल ऑर्डर के धुरंधर बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी डेविड मिलर पर बड़ी बोली लगा सकती है. 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले मिलर के लिए सीएसके 10 करोड़ तक की बोली लगा सकती है. इसकी वजह मिलर की बैटिंग का विस्फोटक अंदाज है. मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए जितनी तेजी से रन बनाने की क्षमता उनके पास है शायद ही किसी दूसरे खिलाड़ी के पास हो. मिलर के क्रीज पर रहते कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. मिलर सीएसके मीडिल ऑर्डर में रैना और रायडू जैसे बल्लेबाजों की कमी पूरी कर सकते हैं.

इस टीम ने किया रिलीज

डेविड मिलर 2022 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. 2022 में टीम को चैंपियन बनाने में मिलर की अहम भूमिका रही थी. 2023 और 2024 में भी उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले इस बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज को जीटी ने रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में मिलर के लिए बिडिंग वॉर निश्चित है.

IPL करियर

35 साल केे डेविड मिलर का IPL करियर शानदार रहा है. 2012 से लेकर 2024 के बीच वे 130 मैचों में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 2924 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 101 है. दुनियाभर की टी 20 लीग में  खेलने वाले मिलर आईपीएल में पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और जीटी के लिए खेल चुके हैं. 

ये भी पढे़ं-  IPL 2025: RCB और RR के बाद युजवेंद्र चहल इस टीम की जर्सी में दिख सकते हैं , ये है बड़ी वजह

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 34 साल के इस तेज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में टारगेट करेगी LSG, IPL में ले चुका है 181 विकेट

ये भी पढ़ें-  सचिन, कोहली, द्रविड़ या कुंबले को नहीं, रवि शास्त्री ने इस दिग्गज को बताया भारत का ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर

IPL 2025 csk ipl-news-in-hindi David Miller IPL 2025 mega auction
      
Advertisment