सचिन, कोहली, द्रविड़ या कुंबले को नहीं, रवि शास्त्री ने इस दिग्गज को बताया भारत का ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर

Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री भारत के महानतम क्रिकेटर का नाम बताया है और वे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले नहीं है.

Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री भारत के महानतम क्रिकेटर का नाम बताया है और वे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले नहीं है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ravi Shastri

Ravi Shastri (Image- Social)

Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, कोच और मैनेजर रवि शास्त्री एक मशहूर कमेंटेटर हैं. वे अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. शास्त्री फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम क्रिकेटर्स को लेकर बयान दिया है जो काफी सुर्खियों में है.

सचिन, कोहली, द्रविड़ और कुंबले का नाम नहीं

Advertisment

रवि शास्त्री ने क्रिकेट की दुनिया से 4 ऐसे क्रिकेटर्स का चयन किया है जो उनके मुताबिक इस खेल के महानतम हैं. शास्त्री ने 4 में से एक नाम भारतीय क्रिकेटर का भी लिया है लेकिन वो नाम ग्रेट सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले का नहीं है. 

इस खिलाड़ी का लिया नाम

शास्त्री ने जिन 4 खिलाड़ियों का नाम दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर के रुप में लिया है. उनमें पहले स्थान पर भारत के पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ हैं. शास्त्री ने उन्हें अपने बचपन का हीरो बताया है. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स, तीसरे नंबर विवियन रिचर्ड्स और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर इमरान खान को शास्त्री ने जगह दी है.  

करियर पर नजर

गुंडप्पा विश्वनाथ भारतीय क्रिकेट की शुरुआत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. वे भारत के लिए वनडे और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट खेले. 91 टेस्ट की 155 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए  14 शतक की मदद से उन्होंने 6080 रन बनाए. उनका टॉप स्कोर 222 था. वहीं 25 वनडे की 23 पारियों में उन्होंने 439 रन बनाए थे. 308 प्रथम श्रेणी मैचों में इस खिलाड़ी ने 44 शतक लगाते हुए 17970 रन बनाए थे. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर 1969 से 1983 के बीच था.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पाकिस्तानी दिग्गज ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, शाहीन-स्टॉर्क-हैजलवुड को लगेगी मिर्ची

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: बाउंसर ऐसे खेलो जैसे देश के लिए गोली खा रहे हो, युवा खिलाड़ी ने शेयर की गौतम गंभीर से मिली सलाह

ये भी पढ़ें-IPL 2025: टीम के पर्स में है सिर्फ 41 करोड़, मेगा ऑक्शन में होगी परेशानी, कैसे बनेगी मजबूत स्कवॉड

Virat Kohli Rahul Dravid cricket news in hindi Sachin tendulkar ravi shastri Anil Kumble Gundappa Viswanath
Advertisment