/newsnation/media/media_files/2025/12/16/david-miller-2025-12-16-15-16-04.jpg)
David Miller
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2025 की ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. दिल्ली कैपिटल्स ने मिलर को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. मिलर आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. LSG ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब IPL 2026 में मिलर दिल्ली की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने डेविड मिलर
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन आज अबू धाबी में आयोजित हो रहा है. इस ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. पहले सेट में कुल 6 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर भी शामिल थे. जब डेविड मिलर की नाम की बोली लगी तो, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा. किसी और टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. मिलर अब दिल्ली के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.
Time to recreate this at Kotla 😮💨🤌pic.twitter.com/28G59mxqlA
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 16, 2025
The first buy of the auction is in! 😍#DelhiCapitals welcome The #DavidMiller Show 💪#TATAIPLAuction 2026 | LIVE NOW 👉 https://t.co/NZ92stKxPUpic.twitter.com/2qe4ZhO4Kf
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2025
डेविड मिलर का आईपीएल करियर
डेविड मिलर आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए कुल 11 मैचों में 30.60 की औसत से कुल 153 रन बनाए थे. वहीं मिलर की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 141 मैचों की 135 पारियों में खेलते हुए कुल 3077 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल एक शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. मिलर ने 35.77 की औसत और 138.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. डेविड मिलर ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपना एकलौता शतक लगाया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: वेंकटेश अय्यर को हुआ 17 करोड़ रुपये का नुकसान, RCB ने सिर्फ इतने में खरीदकर जोड़ लिया अपने साथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us