/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/02/csk-20.jpg)
IPL( Photo Credit : फाइल फोटो)
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच महा मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें अभी तक तीन तीन मैच खेल चुकी हैं लेकिन एक एक मैच में जीत दर्ज कर चुकी है. चेन्नई ने अभी तक सिर्फ चार बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया था जबकि हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने खाते में जीत दर्ज की थी. चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी टीम में बदलाव कर सकती है क्योंकि अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रॉवो की वापसी हो रही है. वॉर्नर भी विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव कर सकते हैं. क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग चलिए एक नजर डाल लेते हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: एम एस धोनी, शेन वॉटसन, मुरली विजय, फैफ डुप्लैसी, अंबाती रायडू, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सैन करन, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा , राशिद खान, श्रीवत्स गोस्वामी, टी. नटराजन, प्रीयम गर्ग, भुवनेश्वर कुमार.
यह भी पढ़ें ः KXIPvsRR : RR की जीत और KXIP की हार के क्या रहे 5 टर्निंग प्वाइंट्स, जानिए यहां
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का कुल 12 बार आमना-सामना हुआ है. दोनों टीमों के बीच हुए इन 12 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मैच जीते हैं जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 3 मैचों में ही जीत मिल पाई है. चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए बीते 5 मैचों की बात करें तो चेन्नई यहां भी काफी आगे है. पिछले 5 मैचों में चेन्नई को 4 और हैदराबाद को 1 मैच में ही जीत मिली है. चेन्नई और हैदराबाद इससे पहले आखिरी बार आईपीएल के 12वें सीजन में भिड़े थे, जिसमें CSK ने SRH को हरा दिया था.
Source : Sports Desk