/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/28/csk-vs-srh-ipl-2024-86.jpg)
CSK vs SRH IPL 2024( Photo Credit : Social Media)
CSK vs SRH Live : चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 46वां मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई की टीम अब पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. चेन्नई की टीम ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 4 जीते हैं और 4 हारे हैं. जबकि हैदराबाद ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 जीते हैं और 3 मैच हारे हैं. प्वॉइंट्स टेबल में चेन्नई 6वें और SRH तीसरे नंबर पर मौजूद है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट विकल्प:
उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट विकल्प:
समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर
यह भी पढ़ें: GT vs RCB : आरसीबी के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
यह भी पढ़ें: VIDEO : 'उस वक्त सब बदल गया', रिंकू सिंह ने सुनाई अपने फेवरेट टैटू के पीछे की इमोशनल स्टोरी