/newsnation/media/media_files/2025/03/28/97dQNiHgg3ZwvSfE5WQQ.jpg)
csk vs rcb predicted 11 for match number 8 in IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपाक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि ये एक हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है. CSK और RCB दोनों ने ही पिछले मैचों में जीत दर्ज की हैं और अब जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी. तो आइए आपको दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं कि क्या बदलाव संभव हैं या फिर दोनों कप्तान सेम अंतिम ग्यारह के साथ उतरना चाहेंगे.
प्लेइंग-11 में क्या बदलाव करेंगे दोनों कप्तान?
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, तो उधर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आ रही है. दोनों टीमों के पास प्लेइंग-11 के अलावा बेंच पर भी कई मैच विनर्स मौजूद हैं. मगर, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ही कप्तान अपनी-अपनी विनिंग प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड है किसके साथ?
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 33 आईपीएल मैच खेले गए हैं. इस दौरान RCB ने 11 और चेन्नई ने 21 मैच जीते हैं. इस दौरान 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों के दौरान हाईएस्ट स्कोर 226 और लोवेस्ट स्कोर 70 रन रहा है.
ऐसी हो सकती है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
संभावित XII: राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद, खलील अहमद
संभावित XII: विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें: CSK vs RCB Pitch Report: बल्लेबाज करेंगे कमाल या गेंदबाजों का होगा जलवा, ऐसा होगा चेन्नई की पिच का मिजाज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इंजरी से वापस लौटे इन 3 खिलाड़ियों ने मचाई धूम, शानदार प्रदर्शन से आईपीएल 2025 में लगाए चार चांद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us