/newsnation/media/media_files/2025/05/03/mWPD6ObzUgYTRBrEsZHI.jpg)
CSK vs RCB match If canceled due to rain then which team will get benefit during ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि RCB vs CSK मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो किस टीम को फायदा होगा और किसे नुकसान झेलना पड़ेगा.
RCB vs CSK मैच में बारिश की संभावना
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच एक बेहद अहम मैच खेला जाना है. लेकिन, इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है, क्योंकि बेंगलुरु में शुक्रवार को काफी बारिश हुई और अब शनिवार को भी बेंगलुरु में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो 3 मई की रात को 43% बारिश की उम्मीद है, जो इस मैच को प्रभावित कर सकती है. तापमान 31 से 22 डिग्री तक रह सकता है. हवा 5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 61% तक रहने की उम्मीद है.
RCB को होगा नुकसान
RCB vs CSK मैच यदि बारिश की भेंट चढ़ता है, तो इससे नुकसान मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ही होने वाला है. अब तक खेले गए 10 मैचों में टीम ने 7 मैच जीते हैं और 3 मैचों में हार का सामना किया है. 14 प्वॉइंट्स के साथ RCB प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. अब यदि ये मैच वॉशआउट ना हो और आरसीबी जीत दर्ज करने में सफल होती है, तो वो अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच जाएगी. साथ ही वह प्लेऑफ में पहुंचने की और भी प्रबल दावेदार बन जाएगी. हालांकि, मैच के वॉशआउट होने की स्थिति में भी RCB टेबल टॉपर बनेगी, मगर उसके पास 15 अंक होंगे, जो आगे चलकर उसके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
CSK को नहीं पड़ेगा कोई फर्क
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 का सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. फ्रेंचाइजी ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 मैच जीते और 8 मैच हारे. नतीजन, वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है. अब यदि RCB vs CSK मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो चेन्नई को 1 अंक मिलेंगे और वह अपनी जगह पर ही रहेगी.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने Virat Kohli की चाहत में कही थी ऐसी बात , सुनकर अनुष्का शर्मा को भी नहीं होगा यकीन