Advertisment

IPL 2023 : हार्दिक ने दिया जडेजा को ओपन चैलेंज, पहला मुकाबला होगा धमाकेदार!

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए तैयारी बड़े जोरों-शोरों से चल रहीं हैं. आज से 9 दिन के बाद आईपीएल का ये सीजन शुरु हो जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
csk vs gt update in ipl 2023 hardik vs ms dhoni

csk vs gt update in ipl 2023 hardik vs ms dhoni ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए तैयारी बड़े जोरों-शोरों से चल रहीं हैं. आज से 9 दिन के बाद आईपीएल का ये सीजन शुरु हो जाएगा. पहले मैच की बात करें तो दोनो ही टीमोंं के लिए ये मैच खास होने वाला है. चेन्नई की टीम चाहेगी कि अपने विजय रथ के अभियान को वापस से पाया जाए. वहीं गुजरात की टीम चाहेगी कि जीत की लय को बरकरार रखा जाए. दोनों ही टीमें तैयार हैं. साथ में तैयार हैं कप्तान. आईपीएल के मैच से पहले ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के लिए प्रोमो शूट कराया है. जिसमें हार्दिक जडेजा को ओपन चैलेंज देते हुए नजर आ सकते हैं. ये है VIDEO

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले KKR के इस मिस्ट्री बॉलर ने बरपाया कहर, 7 ओवर में बिना एक भी रन दिए झटके 7 विकेट

टीमों की ये हैं ताकत

दोनो ही टीमों की बात करें तो चेन्नई की असल ताकत कप्तान धोनी हैं. धोनी ने चेन्नई को वो सभी सफलताएं दिलाईं हैं जो किसी भी कप्तान का सपना होता है. टीम अभी तक 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. वहीं गुजरात की बात करें तो कप्तान हार्दिक के रुप में टीम के पास शानदार इक्का है. जो किसी भी हालात में टीम को जीत दिला सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत का विकल्प बनेंगे सरफराज खान, हो गया पक्का!

आईपीएल 2023 होगा हिट

उम्मींद करते हैं कि आने वाले आईपीएल में सभी टीमें अपना 100 फीसदी देंगी. हर एक मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा. आईपीएल पूरे विश्व भर में फेमस इसलिए भी है क्योंकि इस लीग के रूल्स बाकि लीगों से बिल्कुल अलग हैं. आईपीएल के फैंस के लिए इस बार नए रूल्स बीसीसीआई ने बनाए हैं.

chennai-super-kings. GT vs CSK IPL 2023 Promo Video ipl-2023 indian premier league 2023 Gujarat Titans Video Gujarat Titans
Advertisment
Advertisment
Advertisment