/newsnation/media/media_files/2025/06/17/AvjpFRzJk9suhCUOgsiH.jpg)
CSK star bowler noor ahmad get 8 wickets in just 3 matches in major t02 league Photograph: (Social media)
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तूफानी गेंदबाजी कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज नूर अहमद का जलवा कायम है. आईपीएल के बाद अब वह मेजर टी-20 लीग में कहर बरपाने वाली गेंदबाजी कर रहे हैं और जहां उन्होंने सिर्फ 3 मुकाबलों में 8 विकेट चटका लिए हैं.
TSK के विकेटचटकाऊ गेंदबाजी
नूर अहमद मौजूदा समय में मेजर टी-20 लीग में टैक्सेस सुपर किंग्स टीम से खेल रहे हैं, जिसके कप्तान हैं फाफ डु प्लेसिस. जहां, नूर विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 9.50 के औसत से 8 विकेट झटके हैं. आपको बता दें, लीग के पहले मैच में न्यूयॉर्क के खिलाफ नूर ने 1 विकेट लिया, लॉस एंजेलेस के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाए और अब सीटल ऑर्कस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए.
टैक्सेस सुपर किंग्स ने जीता मैच
टैक्सेस सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में सीटल ऑर्कस की टीम 13.5 ओवरों में 60 रन के स्कोर पर ही सिमट गई, जिसका श्रेय टैक्सेस की खतरनाक गेंदबाजी को जाता है. इस तरह टैक्सेस टीम ने 93 रन से एक बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में जिया उल हक, नांद्रे बर्जर और नूर अहमद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि मार्कस स्टोइनिस भी एक विकेट लेने में सफल हुए.
CSK के लिए किया शानदार प्रदर्शन
IPL 2025 का सफर भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास ना रहा हो, लेकिन नूर अहमद ने उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. नूर ने 14 मुकाबलों में गेंदबाजी की, जिसमें 17 के औसत से 24 विकेट चटकाए और वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल लेने का कारनामा किया.
ये भी पढ़ें: एक नहीं दो नहीं 3 सुपर ओवर, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जीता हुआ मैच हारा नेपाल
ये भी पढ़ें: विवादों में फंसी रविचंद्रन अश्विन की टीम, लगा बड़ा आरोप, बैन हो सकता है क्रिकेटर