IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने हर बार की तरह अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा और एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. नीलामी में ही चेन्नई ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदा है, जिसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है. इतना ही नहीं उस बॉलर ने अपनी हैट्रिक की चपेट में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को लिया और दोनों को ही बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया.
हैट्रिक लेकर चमका गेंदबाज
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में श्रेयस गोपाल ने कर्नाटक के लिए कमाल की गेंदबाजी की है. वडोदरा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी. अपनी इस हैट्रिक में श्रेयस ने हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को जीरो पर आउट किया. श्रेयर ने इस मैच में 11वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की. सबसे पहले उन्होंने शाश्वत रावत को आउट किया, फिर पांड्या ब्रदर्स को चलता कर अपनी हैट्रिक पूरी की. हालांकि, श्रेयस की हैट्रिक उनकी टीम को जीत दिलाने के काम नहीं आ पाई, क्योंकि वडोदरा ने 4 विकेट से मैच जीत लिया.
CSK ने श्रेयस को खरीदा
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में श्रेयस गोपाल ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था. जहां, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को बेस प्राइज में ही खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. श्रेयस जिस अंदाज में गेंदबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि चेन्नई के लिए ये डील आगे काफी फायदेमंद रहने वाली है.
श्रेयस चेपॉक के विकेट पर अपनी स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आएंगे. आपको बता दें, श्रेयस ने अब तक 49 मैचों में 26.16 के औसत से 49 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.11 की इकोनॉमी से रन बनाए हैं.
यहां देखें IPL 2025 के लिए CSK फुल स्क्वाड
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल का कप्तान बनना अब हुआ मुश्किल, दिल्ली कैपिटल्स के पास हैं 2 कमाल के ऑप्शन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के कप्तान नहीं बन पाएंगे ऋषभ पंत, नीलामी के तुरंत बाद हुआ कुछ ऐसा, कारण है वाजिब