CSK Retention List IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 खिलाड़ियों को कर दिया रिलीज, यहां देखिए पूरी लिस्ट

CSK Retention List IPL 2026: आइए जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और किन्हें रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है.

CSK Retention List IPL 2026: आइए जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और किन्हें रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
CSK Retention List IPL 2026

CSK Retention List IPL 2026

CSK Retention List IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट तय समय पर यानि 15 नवंबर को जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन से पहले संजू सैमसन को ट्रेडिंग के जरिए अपनी टीम में शामिल किया और उनके बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन दोनों को राजस्थान रॉयल्स को दे दिया. इतना ही नहीं रिटेंशन के दौरान फ्रेंचाइजी ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर नीलामी में भेजा है. आइए आपको सभी के नाम बताते हैं.

Advertisment

CSK ने 9 प्लेयर्स किए रिलीज

चेन्नई सुरप किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उसमें 4 विदेशी खिलाड़ी हैं और 7 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. रिलीज प्लेयर्स की बात करें, तो फ्रेंचाइजी ने रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, सैम कुरेन, दीपक हुडा, विजय शंकर, शेख रशीद, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ को रिलीज किया है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने किया बड़ा ट्रेड

आईपीएल 2026 का सबसे बड़ा ट्रेड चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ है. CSK ने संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ा है और उनके बदले फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स को सौंपा है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने ये क्लीयर कर दिया है कि अपकमिंग सीजन में उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ही रहने वाले हैं.

ऐसी दिख रही है अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

रिटेन प्लेयर्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एम.एस. धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस

रिलीज प्लेयर्स : रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, सैम कुरेन, दीपक हुडा, विजय शंकर, शेख रशीद, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ

ट्रेड प्लेयर्स: संजू सैमसन

CSK की पर्स वैल्यू है कितनी?

चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसके बाद फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू 43.4 करोड़ रुपये हो गई है. आपको बता दें, मौजूदा पर्स वैल्यू में CSK की पर्स वैल्यू दूसरी सबसे अधिक है. उससे आगे सिर्फ KKR है, जिसके पर्स में 64.3 करोड़ रुपये हैं.

ये भी पढ़ें: RR Retention List IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किए सिर्फ 9 खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम

csk IPL 2026 IPL 2026 Retention List
Advertisment