/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/18/ms-dhoni-and-ravindra-jadeja-27.jpg)
csk play not good in ipl 2022 ms dhoni ravindra jadeja deepak chahar( Photo Credit : Twitter)
CSK Update in IPL 2022 : आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है. टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई और अंक तालिका की बात करें तो वह इस समय नौवें पायदान पर मौजूद है. यानी आप बोल सकते हैं कि औसत से भी नीचे टीम इस बार खेल पाई है. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई सुपर किंग्स के शुरुआती 8 मैच में कप्तान थे. उसके बाद सफलता न मिलने पर टीम मैनेजमेंट ने एम एस धोनी (MS Dhoni) को वापस से कप्तान बनाया. उसके बाद हालांंकि टीम के प्रदर्शन में सुधार तो आया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अब ऐसे में आईपीएल 2023 के लिए टीम में काफी बड़े बदलाव आपको दिख सकते हैं जो टीम मैनेजमेंट कर सकती है.
दो बड़े बदलावों की बात करें तो पहला बदलाव हो सकता है कप्तानी का. महेंद्र सिंह धोनी शायद हमें आईपीएल 2023 के सीजन में खेलते हुए ना दिखें, ऐसे में ऋतुराज गायकवाड का नाम इस समय कप्तानी के मोर्चे पर सबसे आगे चल रहा है. रवींद्र जडेजा की जगह हो सकता है ऋतुराज गायकवाड पर टीम मैनेजमेंट एक दांव खेले.
वही दूसरे बदलाव की बात करें तो वह है गेंदबाजी से जुड़ा हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2022 में हार का सबसे बड़ा वजह बताई जा रही है गेंदबाजी. टीम की तेज गेंदबाजी बिल्कुल कमजोर नजर आई. हालांकि बाद में टीम के पास अच्छे गेंदबाज जुड़े लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ऐसे में दीपक चाहर के साथ नए तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है. टीम चाहेगी आईपीएल 2022 के जैसे 2023 का सफर ना रहे.