IPL 2025: 55 करोड़ में CSK तैयार करेगी चैंपियन टीम, जो उसे जिताएगी 6वीं ट्रॉफी

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया और अब उनके पास 1 RTM कार्ड बचा हुआ है. उन्हें 55 करोड़ रुपये में टीम तैयार करनी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 chennai super kings auction

IPL 2025 chennai super kings

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 79 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 5 खिलाड़ियों को रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा है. अब नीलामी में चेन्नई को 55 करोड़ रुपये में पूरी टीम तैयार करनी है. लेकिन, CSK के पास स्ट्रैटजी बनाने वालों की कमी नहीं है. जाहिर तौर पर एमएस धोनी एंड थिंक टैंक ने उन टारगेट प्लेयर्स की लिस्ट तैयार कर ली होगी, जो उन्हें अपकमिंग सीजन में 6वीं बार चैंपियन बनाएगी.

Advertisment

5 खिलाड़ियों को किया रिटेन

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले सीजन के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़, मथीशा पथिराना को 13 करोड़, शिवम दुबे को 12 करोड़, रविंद्र जडेजा को 18 करोड़ जबकि एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 4 करोड़ में रिटेन किया है. इन खिलाड़ियों के रिटेंशन में चेन्नई ने 79 करोड़ रुपये खर्च तो किए, लेकिन अपनी कोर टीम को बरकरार रखा.

RTM किसके लिए करेगी इस्तेमाल?

5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और अब उनके पास 1 RTM कार्ड बचा हुआ है. ऐसे में फ्रेंचाइजी के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि वह अपने किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करे, क्योंकि उन्होंने कई मैच विनर्स को रिलीज किया है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो चेन्नई की टीम नीलामी के दौरान स्टार कीवी क्रिकेटर डेवॉन कॉन्वे के लिए RTM कार्ड को यूज कर सकती है. इसके अलावा वह रचिन रविंद्र या फिर दीपक चाहर के लिए भी इस कार्ड को यूज कर सकती है.

किन खिलाड़ियों को टारगेट करेगी CSK

चेन्नई सुपर किंग्स अपने कई पुराने खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में टारगेट करना चाहेगी. इसमें फाफ डु प्लेसिस, रविचंद्रन अश्विन, डेवॉन कॉन्वे सहित कई खिलाड़ी शामिल होंगे. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें, तो चेन्नई तेजतर्रार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को IPL 2025 नीलामी में खरीदना चाहती है. ताकि वह धोनी के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंप सके. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चालाक निकली मुंबई इंडियंस, जिसे सस्ते में किया रिटेन, उसने बैक टू बैक लगाया तीसरा शतक

ये भी पढ़ें: IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन KKR पर होंगी सबकी नजरें, यहां जानें पर्स वैल्यू, टारगेट प्लेयर्स सहित हर डीटेल

chennai-super-kings. csk ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आईपीएल 2025 आईपीएल cricket news in hindi sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league
      
Advertisment