IPL 2026: CSK और KKR के बीच इस खिलाड़ी को लेकर हो सकती है टक्कर, ऑक्शन में लगेगी करोड़ों की बोली

IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन में एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन में एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
CSK KKR

CSK KKR

IPL 2026: आईपीएल 2026 की ऑक्शन 17 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होगा. इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगी. इस नीलामी में कुल 350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें देश-दुनिया के कई बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 2 ऐसी टीमें हैं, जो सबसे ज्यादा पैसे के साथ नीलामी में उतरेंगी. CSK और KRR को एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश है, जिसे ऑस्ट्रलिया के कैमरून ग्रीन पूरे कर सकते हैं.

Advertisment

कैमरून ग्रीन को लेकर सीएसके और केकेआर के बीच हो सकती है टक्कर

आईपीएल 2026 की ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर पर पैसों की बारिश हो सकती है. इस ऑलराउंडर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. हाल में स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित मॉक ऑक्शन में 30.50 लाख करोड़ रुपये में बिके. उन्हें KKR ने खरीदा. अगर ऑक्शन में भी ग्रीन को लेकर टीमों के बीच ऐसा वॉर देखने को मिला, तो कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में 43.40 करोड़ के साथ उतरेगी. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 64.30 करोड़ रुपये है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: चौथे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया का लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर

CSK और KRR को क्यों चाहिए कैमरून ग्रीन?

CSK ने अपने 2 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान के साथ संजू सैमसन के रूप में ट्रेड कर लिया है. सीएसके में अब तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी में शिवम दुबे बचे हैं, लेकिन दुबे का आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी की अनुभव नहीं है. ऐसे में CSK को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत है, जो गेंद और बॉल दोनों से टीम के लिए योगदान दे. ऐसे में CSK कैमरून ग्रीन को अपने साथ जोड़ सकती है.

आंद्र रसेल के रिटायरमेंट के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को एक विदेशी ऑलराउंडर की तलाश है. ऐसे में कैमरून ग्रीन रसेल को रिप्लेस कर सकते हैं. ग्रीन नंबर-4 या 5 पर भी आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इतना ही नहीं वो फिनिशर की भी भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में KKR ग्रीन को खरीदने के लिए भारी पैसा खर्च कर सकती है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किसने जड़े हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के? टॉप पर है भारतीय

csk Cameron Green IPL 2026
Advertisment