IPL 2025 Final: अहमदाबाद स्टेडियम में दिखी विराट कोहली की पहली झलक, फैंस ने शोर मचाकर किया स्वागत

IPL 2025 Final: पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी आईपीएल 2025 का फाइनल जल्द शुरू होगा. मैच से पहले अहमदाबाद में विराट कोहली की पहली झलक देखने को मिली.

IPL 2025 Final: पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी आईपीएल 2025 का फाइनल जल्द शुरू होगा. मैच से पहले अहमदाबाद में विराट कोहली की पहली झलक देखने को मिली.

author-image
Raj Kiran
New Update
Crowd erupted as First glimpse of Virat Kohli seen at Ahmedabad Stadium before IPL 2025 Final

IPL 2025 Final: अहमदाबाद स्टेडियम में दिखी विराट कोहली की पहली झलक, फैंस ने शोर मचाकर किया स्वागत Photograph: (X)

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा. टॉस हो चुका है. पंजाब के पक्ष में टॉस गया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

Advertisment

टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पारी की शुरुआत करने आएंगे. मैच शुरू होने से करीब एक घंटे पहले वह मैदान पर उतरे. उन्हें देख अहमदाबाद में मौजूद लाखों दर्शकों ने जबरदस्त शोर मचाया. 

कोहली की पहली झलक दिखी

आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स मैच में एक बार फिर सबकी नजरें विराट कोहली पर रहने वाली हैं. उनकी टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी. कोहली के लिए ये सीजन काफी कमाल का गुजरा है. जहां उनके बल्ले से 600 से भी अधिक रन आए हैं.

पंजाब के खिलाफ खिताबी मुकाबले में अगर दिग्गज खिलाड़ी का बल्ला चला, तो यह उनकी टीम के लिए काफी अच्छा रहेगा. मैच से पहले विराट कोहली प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरे. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने जैसे ही उनकी पहली झलक देखी, उन्होंने एक जोरदार शोर मचाया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs PBKS मैच में बारिश के आसार, रद्द होने पर ये टीम उठाएगी ट्रॉफी

अच्छे प्रदर्शन की रहेगी उम्मीद

विराट कोहली ने इस सीजन अब तक कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 55.82 के औसत से 614 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.53 का रहा है. कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आठ अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 73 है. विराट इस सीजन तीन बार नॉट आउट रहे हैं. 

पहले बल्लेबाजी करेगी आरसीबी

आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसका मतलब है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. उनकी ओर से फिल सॉल्ट और विराट कोहली पारी की शुरुआत करने आएंगे. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, युवा खिलाड़ी की मौत, सीने पर लगी गेंद, अस्पताल में तोड़ा दम

Virat Kohli IPL 2025 ipl rcb-vs-pbks indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 Final
      
Advertisment