Advertisment

Shahrukh Khan : 'हर मैच में एक जैसा प्रदर्शन तो नहीं कर सकते', ऑक्शन से पहले इमोशनल हुए शाहरुख खान

Shahrukh Khan Statement Before IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 ऑक्शन से एक दिन पहले पंजाब किंग्स से रिलीज शाहरुख खान ने बयान दिया है. तो आइए बताते हैं क्रिकेटर ने क्या-क्या कहा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Shahrukh Khan Statement Before IPL 2024 Auction

Shahrukh Khan Statement Before IPL 2024 Auction( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Shahrukh Khan Statement Before IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने अपने तूफानी बल्लेबाज शाहरुख खान को रिलीज कर ऑक्शन में पहुंचा दिया. असल में, फ्रैंचाइजी ने 9 करोड़ रुपये की बड़ी रकम अदा करके शाहरुख को खरीदा था, मगर वह मध्य क्रम में कुछ खास नहीं कर सके, नतीजन पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया. अब शाहरुख ने एक इंटरव्यू में अपकमिंग ऑक्शन को लेकर अपनी बात रखी है और वह काफी इमोशनल दिखे...

Shahrukh Khan ने क्या कहा?

IPL 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले शाहरुख खान ने अपने प्रदर्शन को लेकर बयान दिया. उनका कहना है कि कोई भी प्लेयर हर मैच में एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर सकता है. शाहरुख खान ने कहा, जब आप डेथ ओवर्स में 2 छक्के नहीं लगा पाते, तो लोग आपको तुरंत जज करने लगते हैं. लेकिन लोगों को ये सोचना चाहिए कि ऐसा रोज तो नहीं हो सकता. बॉलर्स भी ऐसा नहीं कर सकते. नटराजन या बुमराह भी हर बार विकेट नहीं निकाल सकते. मैं डेथ ओवर्स में लास्ट गेंद तक टिकने की कोशिश करता हूं. एक बार जब आप एक ओवर में 15.20 रन बना देते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है. जब आप एक मैच में नहीं खेल पाते, तो लोग सोचते हैं कि वो फेल हो गया. मगर, वो 4-5 बॉल्स में 10 रन बनाने की अहमियत समझते ही नहीं हैं. यदि आप टी-20 मैचों को देखें, तो ऐशा ही है.  मेरे पास नैचुरल पावर है. मैं स्ट्रॉन्ग बिल्ड हूं इसलिए मुझे कुछ भी असाधारण नहीं करना है. इसलिए मैं इन चीजों को लेकर कभी परेशान नहीं होता हूं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : ऑक्शन में मिचेल स्टार्क पर लगी सबसे बड़ी बोली, धड़ाधड़ बिके बाकी प्लेयर्स !

शाहरुख के आंकड़े आईपीएल में हैं शानदार

तमिलनाडु के स्टार ऑलराउंडर Shahrukh Khan ने साल 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. पिछले 3 सीजनों में उन्होंने 134.81 की स्ट्राइक रेट और 20.29 के औसलत से 426 रन बनाए. शाहरुख एक पावर हिटर हैं, जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने 62 T20s में 129.51 की स्ट्राइक रेट और 22.61 के औसत से 588 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक फिफ्टी लगाई है. मुझे पता है कि अच्छी लेंथ गेंदों से कैसे निपटना है. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : कब कहां और कितने बजे से देख सकेंगे ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी डीटेल

Source : Sports Desk

punjab-kings ipl 2024 auction news Shahrukh Khan Statement Before IPL 2024 Auction ipl 2024 auction news in hindi ipl updates in hindi shahrukh khan ipl 2024 auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment