logo-image

IPL 2024 Auction : कब कहां और कितने बजे से देख सकेंगे ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी डीटेल

IPL 2024 Auction Time and Live Streaming Details : आईपीएल 2024 के ऑक्शन की टाइमिंग बदल गई है. अब दोपहर 2.30 बजे नहीं बल्कि पहले ही नीलामी शुरू हो जाएगी...

Updated on: 19 Dec 2023, 11:37 AM

नई दिल्ली:

IPL 2024 Auction Time and Live Streaming Details : 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए दुबई के कोका-कोला एरिना में 333 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. सभी फ्रैंचाइजियां और प्लेयर्स के साथ-साथ फैंस भी ऑक्शन के लिए काफी उत्साहित हैं. पहले बताया जा रहा था कि ऑक्शन दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. मगर, ताजा अपडेट के अनुसार IPL 2024 के लिए होने वाली नीलामी दोपहर 1 बजे शुरू होगी. आइए आपको ऑक्शन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डीटेल के बारे में बताते हैं...

कितने बजे से शुरू होगा IPL 2024 ऑक्शन? 

आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन दुबई के कोका कोला एरिना में होगा, जहां 10 फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीमों को मजबूत बनाने के लिए प्लेयर्स पर बोलियां लगाती नजर आएंगी. ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा. 

कहां और कैसे देखें LIVE Auction? 

अगर आप IPL 2024 ऑक्शन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो दोपहर 12 बजे से ही स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं, यदि आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो आप आराम से किसी भी जगह जियो सिनेमा एप्प पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : कौन हैं मल्लिका सागर, जो IPL 2024 ऑक्शन में रचेंगी इतिहास, जानें सब कुछ

पहली बार महिला ऑक्शनर कराएगी IPL नीलामी

IPL के 16 सीजन खेले जा चुके हैं, यानि 16 बार खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है. मगर, IPL 2024 में पहली बार एक महिला ऑक्शनर आपको ऑक्शन का हैमर उठाती दिखेगी. जी हां, रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को भी इस बात की जानकारी दे दी है कि IPL 2024 में मल्लिका सागर नीलामी कराएंगी. आपको बता दें, मल्लिका के पास ऑक्शन कराने का अच्छा खासा अनुभव है. मगर, वह मेन्स आईपीएल में पहली बार ये जिम्मेदारी निभाएंगी.

IPL के 16 सीजन के इतिहास में आज तक 2 ही ऑक्शन हुए हैं, जिन्होंने मेन्स IPL में बोली लगाई है. पहले थे रिचर्ड मेडले और दूसरे फिलिप एडमीड्स. रिचर्ड हेडले ने साल 2008 से 2018 तक ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोली लगवाई. वहीं, 2019 से अब तक फिलिप एडमीड्स ही बोली लगवा रहे हैं. मगर, आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन के दौरान एडमीड्स की तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद चारू शर्मा ने उस दिन नीलामी को आगे बढ़ाया था. 

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya : हार्दिक को कप्तान बनाना है MI का सही फैसला, आंकड़ें देख आपको भी हो जाएगा यकीन