/newsnation/media/media_files/2025/06/06/p5mkILIxpFHqpHaKQ5pZ.jpg)
Virat Kohli (Image Source- Social Media )
Virat Kohli Bengaluru Stampede: विराट कोहली के खिलाफ अब बेंगलुरु भगदड़ मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि IPL 2025 के ट्रॉफी जीतने के बाद 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जश्न का आयोजन किया गया था, जिसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ हुई और 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अब इस मामले को लेकर विराट कोहली के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है.
विराट कोहली के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कहा है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और भगदड़ की घटना की चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी. बता दें कि आरोप लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली लंदन जाने वाले थे, इसलिए जल्दीबाजी में बिना किसी व्यवस्था के जश्न का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की जान गई.
Bengaluru | A complaint has been submitted at the Cubbon Park Police Station against cricketer Virat Kohli by social activist H.M. Venkatesh. The Police have stated that the complaint will be considered under an already registered case and examined during the course of the…
— ANI (@ANI) June 6, 2025
हिरासत में भेजे गए RCB मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत 3 लोग
बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस ने RCB, DNA एंटरटेनमेंट और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ FIR दर्ज की. इन पर आपराधिक लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या के आरोप हैं, जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले, DNA एंटरटेनमेंट के सुनील मैथ्यू, सुमंत और किरण कुमार को गिरफ्तार किया और आज कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने इन चारों को हिरासत में भेज दिया है.
CM सिद्धरमैया ने पुलिस अफसरों को किया निलंबित
यह हादसा 4 जून 2025 को हुआ था. जब RCB की टीम IPL 2025 के जीत का जश्न मना रही थी. पुलिस ने विक्ट्री परेड और जश्न के आयोजन को आगे स्थगित करने के लिए कहा था, लेकिन RCB ने फिर भी इसका आयोजन कराया, जिसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके बाद पुलिस इसे नियंत्रित नहीं कर सकी. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. CM सिद्धरमैया ने भगदड़ की घटना को लेकर गुरुवार को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी.दयानंद और 4 अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसरों निलंबित किया.
यह भी पढ़ें: IND A vs ENG A: केएल राहुल ने इंग्लैंड में जड़ दिया शानदार शतक, अब भारत के लिए करेंगे ओपनिंग
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की हार पर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा-काम अधूरा है अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं