/newsnation/media/media_files/2025/06/06/epTX3ZMvuTi8Gmjil2pq.jpg)
KL Rahul Century (Image Source- Social Media )
India A vs England Lions: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से आगाज हो रहा है, लेकिन इस सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में पहले दिन की केएल राहुल (KL Rahul) ने ओपनिंग करते हुए शानदार शतक जड़ दिया है.
केएल राहुल ने जड़ा शानदार शतक
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इस टेस्ट मैच में भारत ए के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. हालांकि जायसवाल सिर्फ 17 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए हैं, लेकिन केएल राहुल टिके रहे और करुण नायर के बाद ध्रुव जुरेल के साथ शानदार साझेदारी की और शानदार शतक जड़ दिया. उन्होंने 151 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वहीं ध्रुव जुरेल भी फिफ्टी लगा चुके हैं और खेल रहे हैं.
- Backbone of India in Champions Trophy.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 6, 2025
- Leading run-getter getter for Delhi in IPL.
- Hundred for India A in FC.
KL RAHUL - ONE OF THE MOST VERSATILE BATTERS IN THIS GENERATION 🥶 pic.twitter.com/FzchrJ4LSD
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करेंगे केएल राहुल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट से रिटायमेंट का ऐलान किया तो सबसे बड़ा सवाल यही था कि इस सीरीज में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी. रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, लेकिन अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं.
इससे पहले भी टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं केएल राहुल
केएल राहुल पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. जब टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. तब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मैचों में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया की ओपनिंग की थी. दरअसल रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. जबकि आखिरी मैच की प्लेइंग 11 से उन्होंने खुद को बाहर कर लिया था. तब वक्त केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. अब उन्होंने इंग्लैंड में शतक जड़ दिया है. ऐसे में केएल राहुल ही ओपनिंग करने आएंगे ये तय है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की हार पर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा-काम अधूरा है अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं