IPL Auction 2022: डिविलियर्स के बाद इस दिग्गज के संन्यास की खबरों से सनसनी

आईपीएल 2022 की तैयारी चल रही है. आईपीएल की तैयारी से पहले ही एक दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास की खबरों से सनसनी फैल गई है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL Trophy 2022

IPL Trophy 2022 ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 की तैयारी अपने चरम पर है. सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन की तैयारी चल रही है. ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और टी20 क्रिकेट के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की खबरें सामने आ रही हैं. इस खबर के बाद अशंका जताई जा रही है कि कहीं ऐसा न हो कि गेल घरेलु क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान न कर दें. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Ind Vs Sa: विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा हो सकते हैं वनडे टीम के कप्तान

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलेगी. संभावना है कि टी20 इंटरनेशनल मुकाबला क्रिस गेल के विदाई मैच के रूप में खेला जा सकता है. अगर गेल इस इंटरनेशनल के अलावा घरेलु क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान करते हैं तो आईपीएल के लिहाज से वो इस साल दूसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे जो संन्यास लेंगे. इस साल डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: KL Rahul, Hardik Pandya से ज्यादा इस खिलाड़ी पर होगी नजर

बात करें गेल के आईपीएल करियर की तो गेल आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. बड़े से बड़े गेंदबाज गेल के सामने गेंदबाजी करने में कांप जाते हैं. गेल आईपीएल में 142 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4965 रन निकला है. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 148 से ऊपर का रहा है. आईपीएल में गेल 6 शतक भी जड़ चुके हैं. जबकि 31 अर्धशतक उनके नाम दर्ज है. 

chris gayle farewell match chris gayle farewell Chris Gayle Gayle farewell chris gayle retirement ipl
      
Advertisment