कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छक्का मारकर जीत दिलाने के लिए जाने जाते हैं। कई बार उन्होंने अपनी टीम की इस तरह जीत दिलाई है लेकिन इस समय सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के लिए एक छक्के नहीं पंजे की जरूरत है। आप सोच रहे होंगे कि ये किस तरह का 'पंजा' है। क्रिकेट में चौके और छक्के होते हैं, ये पंजा कहां से आ गया। ये कोई ताश का खेल तो है नहीं, तो कन्फ्यूज मत होईए। हम बताते हैं कि किस पंजे की बात हो रही है।
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022: Dhoni और CSK के इन खिलाड़ियों ने मनाई ईद (Eid), Video हुआ वायरल
दरअसल, आईपीएल में सभी टीमों के 14-14 मैच होने हैं। अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स अपने 9 मुकाबले खेल चुकी है। इसमें से 3 मैचों में उसे जीत हासिल हुई है। इस तरह चेन्नई के अभी तक पॉइंट टेबल में छह अंक हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 16 अंक की जरूरत है। इस तरह 16 अंक पाने के लिए चेन्नई को हर हाल में अपने बचे हुए पांचों मैच जीतने होंगे। यही वो पंजा है जिसकी हम बात कर रहे हैं। यानी चौके या छक्के नहीं, जीत के 'पंजे' की धोनी को जरूरत है।
बता दें कि आज (बुधवार) को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के साथ है। फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी कप्तान के रूप में वापसी कर चुके हैं लेकिन उनकी यह वापसी क्या चेन्नई की प्लेऑफ में एंट्री करा पाएगी, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।