IPL 2024 से पहले CSK के लिए आई अच्छी खबर, यह खिलाड़ी बनाएगा टीम को चैंपियन

IPL 2024 : आईपीएल 2024 का आगाज होने में कुछ ही वक्त रह गया है. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
CSK

CSK Team( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो गई है. सभी टीमों ने इसे लेकर अपनी कमर कस ली है. वहीं फैंस भी आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 22 मार्च से IPL 2024 का आगाज हो सकता है. BCCI जल्द ही इसकी पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकती है. इस बीच पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रहा है. टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले अपनी फ़ॉर्म में वापसी कर लिया है. रणजी ट्रॉफी 2024 में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया है.

Advertisment

पिछले साल 19 दिसंबर को IPL 2024 ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने एक खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया था. अब वह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहा है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो तीसरे टेस्ट में हुए 'डक' आउट, उनके नाम दर्ज हो गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था. IPL 2023 में उन्होंने केकेआर के लिए 11 मैचों की 9 पारियों में महज 7 विकेट चटकाए थे. उनके प्रदर्शन को देखने के बाद KKR के टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद वह IPL 2024 का हिस्सा बने. जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा. वहीं, अब उनकी ऐसी फ़ॉर्म एमएस धोनी के लिए अच्छी खबर है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो तीसरे टेस्ट में हुए 'डक' आउट, उनके नाम दर्ज हो गया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : KKR को बहुत खलेंगी ये 2 कमजोरी, ऑक्शन में ही कर दी थी बड़ी गलती

chennai-super-kings. MS Dhoni IPL 2024 cricket hindi news sports hindi news csk ipl indian-premier-league-2024 Shardul Thakur indian premier league
      
Advertisment