/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/16/456-71.jpg)
IPL 2024 KKR Weakness( Photo Credit : Social Media)
IPL 2024 KKR Weakness : शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की फैन फॉलोइंग के क्या कहने. पिछले काफी IPL सीजन से KKR का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रह रहा है, लेकिन फिर भी इस टीम के फैंस का जोश वैसा ही है. अब दुबई में हुए ऑक्शन के बाद एक बार फिर कोलकाता ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए टीम तैयार कर ली है. मगर, बुरी बात ये है कि इसके बावजूद टीम की कुछ ऐसी कमियां हैं, जो सीजन के शुरू होते ही इस टीम को परेशान करने लगेंगी...
विकेटकीपर बल्लेबाज का विकल्प हो सकता था अच्छा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के ऑप्शन के रूप में केएस भरत को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. ये बात तो सच है कि केएल एक बहुत अच्छे विकेटकीपर हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी टी-20 फॉर्मेट के हिसाब से कुछ खास नहीं है. ऐसे में यदि कप्तान श्रेयस अय्यर गुरबाज की जगह केएस को प्लेइंग इलेवन में रखते हैं, तो कहीं ना कहीं वह बल्ले से वो शायद उतना योगदान नहीं दे पाएंगे, जिसकी उनसे उम्मीद रहेगी.
मिचेल स्टार्क पर होगा प्रेशर
कोलकाता ने IPL 2024 के ऑक्शन में 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पर इस बड़ी रकम को जस्टिफाई करने का दबाव रहने वाला है. स्टार्क ने स्टार्क ने अब तक आईपीएल में कुल 27 मैच खेले हैं, जिसमें 20.38 के औसत से 34 विकेट लिए हैं. मगर, उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2015 में गेंदबाजी की थी. ऐसे में अब यदि स्टार्क फॉर्म खोते हैं, तो इसका खामियाजा KKR को चुकाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 का आयोजन भारत में होगा या विदेश में? चेयरमैन ने किया साफ
पेस अटैक में दिख रही है कमी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने फास्ट बॉलर्स में मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़), गुस एटकिंसन (1 करोड़) और चेतन सकारिया (50 लाख) को खरीदकर साथ जोड़ा है. इसमें स्टार्क के अलावा गुस और सकारिया ने अब तक कुछ खास नहीं किया है. तेज गेंदबाजी में आंद्रे रसेल भी अहम ओवर्स कराते दिखेंगे. वैसे तो यहां एक या दो गेंदबाज लय में नहीं रहे, तो कोलकाता के पास ज्यादा अच्छे विकल्प नहीं होंगे. हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा भी मौजूद हैं, मगर इन दोनों ही बॉलर्स ने अब तक खुद को मैच विनर साबित नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni : CSK में आकर कैसे बदल जाती है बल्लेबाजों की किस्मत? धोनी ने बताया...
Source : Sports Desk