/newsnation/media/media_files/2025/12/15/sarfaraz-khan-2025-12-15-19-55-56.jpg)
Sarfaraz Khan
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में आखिरकार भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान को खरीरदार मिल गया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने सरफराज खान को 75 लाख रुपये में खरीदा है. हालांकि सरफराज खान दूसरे राउंड में बिके हैं. पहले राउंड में वो अनसोल्ड रहे थे. अब वो CSK के लिए खेलते नजर आएंगे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सरफराज बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें ऑक्शन में हुआ.
CSK ने सरफराज खान को खरीदा
सरफराज खान का नाम आईपीएल 2026 ऑक्शन के पहले सेट में बोला गया था, लेकिन किसी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रहे. इसके बाद जब दूसरे राउंड में उनके नाम बोला गया तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. सरफराज ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये ही रखा था.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी धमाल मचा रहे हैं सरफराज खान
सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सिर्फ 15 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दिया. इस टूर्नामेंट में सरफराज अब तक 7 पारियों में खेलते हुए कुल 329 रन बना चुके हैं. अब वो आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
The Khan-do-attitude! 🔥💪#IPLAuction#WhistlePodu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 16, 2025
📷 : Jio Star pic.twitter.com/e0OmzRywy4
Bagged for a bargain! 👏#CSK bag #SarfarazKhan at his base price of 75L. 💛#TATAIPLAuction 2026 | LIVE NOW 👉 https://t.co/NZ92stKxPUpic.twitter.com/aWkAg0zTYJ
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2025
सरफराज खान का आईपीएल करियर
सरफराज खान की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 50 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 37 पारियों में उन्होंने कुल 585 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. सरफराज खान ने 22.50 की औसत और लगऊग 131 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनका हाईस्कोर 67 रन रहा है. सरफराज 2023 के बाद से कोई आईपीएल मैच नहीं खेले हैं, क्योंकि 2 सीजन वो अनसोल्ड रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: बांग्लादेशी खतरनाक गेंदबाज को KKR ने बड़ी कीमत में खरीदा, CSK ने भी लगाई थी 9 करोड़ की बोली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us