आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) जारी है. सभी फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगा रही हैं. लेकिन इसी बीच एक घटना घट गई. आपको बता दें कि नीलामीकर्ता ब्रिटेन के ह्यू एडमीड्स नीलामी कराते-कराते बेहोश होकर मंच से गिर गए. जब ह्यू एडमीड्स बेहोश हुए उस वक्त श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पर बोली लगाई जा रही थी. ह्यू एडमीड्स के बेहोश होने के बाद अब नीलामी चारु शर्मा करा रहे हैं.
ब्रेक के बाद दूसरे फेज की नीलामी शुरु हो गई है. आपको बता दें कि जब ह्यू एडमीड्स नीलामी कराते-कराते बेहोश हुए उस वक्त वानिंदु हसरंगा को खरीदने के लिए आरसीबी और एसआरच भिड़ रहे थे. दोनों टीमों के भिड़ने से हसरंगा की बोली 10 करोड़ 75 लाख रुपए तक पहुंच गई है. देखना है कि दोनों टीमों में कौन बाजी मारती हैं. साथ ही BCCI की तरफ से भी ये खबर सामने आई है कि ये आखिरी मेगा ऑक्शन है, इसके बाद कोई भीं मेगा ऑक्शन आपको नहीं दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction : श्रेयस अय्यर ने मचाई धूम, इतने करोड़ों में बिके
हालांकि मिनी ऑक्शन होते रहेंगे. इसलिए टीम की नजर 5 से 6 साल तक अपनी मजबूत टीम बनाने पर है. ऑक्शन से जुड़ी हर खबर के लिए आप न्यूज़ नेशन के यूट्यूब चैनल NN स्पोर्ट्स पर भी जा सकते हैं.