IPL 2022 Mega Auction : साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर को कोई खरीदार नहीं मिला है. मिलर का बेस प्राइस 1 करोड़ था. उन्हें राजस्थान ने रिलीज किया था. CSK ने फिर से रॉबिन उथप्पा को खरीद लिया है. उथप्पा को CSK ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर ही खरीद लिया. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में छठवीं बोली श्रेयस अय्य़र की लगी. केकेआर ने अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीद लिया है. जिस बात का इंतजार हमें पिछले तीन महीने से था, आज वो आखिर खत्म हो गया. मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है और बड़े-बड़े प्लेयर्स की बोली लग रही है. इन दो दिनों में यानी आज और कल 590 प्लेयर्स की बोली लगेगी. अब ये देखने वाली बात है कि कौन सा प्लेयर बोली के मामले में आगे निकल जाता है. क्योंकि इस बार कई टीमों को कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर की भी जरूरत है.
रिटेन प्लेयर्स में भी देखा गया है कि कुछ टीमों ने अपने बड़े प्लेयर्स को छोड़ दिया है ताकि वो इस ऑक्शन में अपनी फिर से नई टीम बना सकें. सभी दस टीमों की नजर अपनी मजबूत टीम बनाने पर है. साथ ही BCCI की तरफ से भी ये खबर सामने आई है कि ये आखिरी मेगा ऑक्शन है, इसके बाद कोई भीं मेगा ऑक्शन आपको नहीं दिखाई देगा. हालांकि मिनी ऑक्शन होते रहेंगे. इसलिए टीम की नजर 5 से 6 साल तक अपनी मजबूत टीम बनाने पर है. ऑक्शन से जुड़ी हर खबर के लिए आप न्यूज़ नेशन के यूट्यूब चैनल NN स्पोर्ट्स पर भी जा सकते हैं.
Source : Sports Desk