IPL Record: आईपीएल में जब सबसे सफल कप्तान की बात होती है, तो सभी के जहन में रोहित शर्मा और एमएस धोनी का ख्याल आता है. हिटमैन ने मुंबई को 5 और एमएस ने चेन्नई को 5 बार चैंपियन बनाया है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला कप्तान कौन है? आइए आपको टॉप-5 सबसे ज्यादा आईपीएल मैच जीतने वाले कप्तानों के बारे में बताते हैं.
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
5- डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को आईपीएल में काफी पसंद किया जाता है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में उसकी पहली व एकमात्र ट्रॉफी जिताई थी. वॉर्नर के कप्तानी रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 83 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 40 मैच जीते और 41 में हार का सामना किया. इस दौरान उनका विनिंग प्रतिशत 48.19 का रहा है.
4- गौतम गंभीर
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व चैंपियन कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले चौथे कप्तान हैं. उन्होंने 129 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 71 मैच जीते और 57 मैचों में हार का सामना किया. उनका विनिंग प्रतिशत 55.03 का रहा है. गंभीर ने KKR को बतौर कप्तान 2 ट्रॉफी जिताईं.
3- विराट कोहली
2008 से ही विराट कोहली RCB का हिस्सा हैं. उन्होंने 143 मुकाबलों में आरसीबी की कप्तानी भी की है, जिसमें 66 मैच जिताए हैं और 70 मैचों में हार का सामना किया है. विराट का आईपीएल में विनिंग प्रतिशत 46.15 का है. हालांकि, उनकी कप्तानी में RCB एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी.
2- रोहित शर्मा
2013 से 2023 तक मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. हिटमैन ने 158 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 55.06 के औसत से 87 मुकाबले जीते हैं और 67 मैचों में हार का सामना किया है. रोहित आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है.
1- महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं. उन्होंने 226 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 133 मैच जीते हैं और 91 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. माही का विनिंग प्रतिशत 58.84 का रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्रुणाल पांड्या ही बनेंगे RCB के नए कप्तान, फ्रेंचाइजी के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट