IPL 2025: क्रुणाल पांड्या ही बनेंगे RCB के नए कप्तान, फ्रेंचाइजी के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद सवाल है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का कप्तान कौन होगा? अब RCB ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसका हिंट दिया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद सवाल है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का कप्तान कौन होगा? अब RCB ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसका हिंट दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb-new-captain-krunal-pandya ipl-2025

krunal pandya can be captain of rcb in IPL 2025 franchise share post

IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद से ही सवाल है कि आखिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु कप्तान किसे बनाएगी? कभी विराट कोहली का नाम चर्चा में आ जाता है, तो कभी भुवनेश्वर कुमार का. लेकिन, इस बीच फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो इस ओर इशारा कर रहा है कि स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को कप्तानी मिल सकती है.

Advertisment

RCB का पोस्ट हुआ वायरल

आईपीएल 2025 में RCB के कैप्टन को लेकर काफी वक्त से चर्चा चल रही है. आखिर उनका कैप्टन कौन होगा? इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है कि क्रुणाल पांड्या टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल पांड्या की फोटो शेयर की है, जिसमें वह RCB की जर्सी में किलर लुक देते दिख रहे हैं. कैप्शन में लिखा- टॉप-K यहां हैं... पांड्या के पास ऑरा है, लेकिन आप तो ये पहले से ही जानते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB से DC तक... आईपीएल 2025 में ये होंगे सभी 10 टीमों के विकेटकपर

क्रुणाल पांड्या के पास है कप्तानी का अनुभव

IPL 2025 ऑक्शन में RCB ने क्रुणाल पांड्या को खरीदने के लिए 5.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. जाहिर तौर पर क्रुणाल एक अच्छे स्पिन ऑलराउंडर हैं और घरेलू स्तर पर उन्हें कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है. इतना ही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स में भी वह केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं और उन्होंने LSG को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. ऐसे में यदि RCB के पास कैप्टन नहीं है, तो वह क्रुणाल पांड्या के बारे में सोच सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, नंबर-1 पर चौंकाने वाला नाम

IPL 2025 के लिए RCB की पूरी टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टायटंस को चैंपियन बनाएगा उनका ये 2.60 करोड़ वाला खिलाड़ी, शतक लगाकर दिए संकेत

cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl update rcb captain Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल
      
Advertisment