क्या IPL 2026 में खेलते नजर आएंगे टेम्बा बावुमा? ये टीमें लगा सकती हैं उनपर दांव

Can Temba Bavuma Will Play in IPL 2026: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में 27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने ट्रॉफी उठाई है. इसके बाद हर तरफ इसी क्रिकेटर की चर्चा है.

Can Temba Bavuma Will Play in IPL 2026: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में 27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने ट्रॉफी उठाई है. इसके बाद हर तरफ इसी क्रिकेटर की चर्चा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Can Temba Bavuma Will Play in IPL 2026 After making South Africa the World Test Champion

Can Temba Bavuma Will Play in IPL 2026 After making South Africa the World Test Champion Photograph: (Social media)

Can Temba Bavuma Will Play in IPL 2026: क्रिकेट जगत को एक नया आईसीसी चैंपियन मिल गया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा फाइनल खेला गया था, जहां अफ्रीकी टीम ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में इतिहास रचते हुए ना सिर्फ खिताबी मुकाबला जीता बल्कि 27 साल के लंबे इंतजार के बाद ICC ट्रॉफी पर भी कब्जा जमा लिया.

Advertisment

छा गया लॉर्ड बावुमा

साउथ अफ्रीका की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कप्तान टेम्बा बावुमा के नाम का डंका बज रहा है. हर कोई उनकी शानदार बल्लेबाजी और दमदार कप्तानी की तारीफ कर रहा है. लेकिन क्या आपको पता है अफ्रीका को चैंपियन बनाने वाले बावुमा आज तक आईपीएल नहीं खेले हैं, लेकिन अब 19वें सीजन में उनका ये सपना भी साकार हो सकता है.

टेम्बा की IPL में हो सकती है एंट्री

साल 2014 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे टेम्बा बावुमा को आज तक आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला है. मगर अब आईसीसी का चैंपियन कप्तान बनने के बाद वह आईपीएल 2026 में नजर आ सकते हैं. बावुमा ने अफ्रीकी टीम के लिए 36 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 118.17 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 670 रन देखने को मिले. ओवरऑल 139 टी20 मैचों में तो वह 124 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2653 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं.

कौन सी टीम कर सकती है टारगेट

Temba Bavuma अगर IPL 2026 में अपना नाम ड्राफ्ट करते हैं, तो अनुभवी खिलाड़ियों को पसंद करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी, सनराइरजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें उनपर बोली लगा सकती हैं. ये खिलाड़ी जिस टीम में भी जाएगा, उसका मीडिल-ऑर्डर मजबूत बना सकता है, इसलिए ये टीमें इस खिलाड़ी को टारगेट कर सकती हैं. टेम्बा के पास फटाफट फॉर्मेट में कप्तानी का भी अनुभव है. ऐसे में आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कप्तान की तलाश करने वाली टीमें भी इस खिलाड़ी पर बोली लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Temba Bavuma Wife: टेम्बा बावुमा की वाइफ हैं उनसे भी ज्यादा कमाल, इस तरह करती हैं लोगों के सपने पूरे

ये भी पढ़ें: WTC Price Money: साउथ अफ्रीका पर हुई पैसों की बारिश, तो भारत और पाकिस्तान को मिले इतने करोड़ रुपये

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league Temba Bavuma टेम्बा बावुमा Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment