/newsnation/media/media_files/2025/06/14/xIv7P4JGHO3s2NuxEzcN.jpg)
WTC Prize Money champion south africa got almost 31 crore as prize money and team india and pakistan also got money Photograph: (Social media)
WTC Price Money: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है. फाइनल मैच में अफ्रीकी टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जिसे 5 विकेटों से हराकर टेम्बा बावुमा की टीम ने अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी उठाई है. इस जीत के बाद अब साउथ अफ्रीका को प्राइज मनी में मोटी रकम मिली, तो वहीं रनरअप रही ऑस्ट्रेलिया पर भी पैसों की बारिश हुई. इतना ही नहीं भारत और पाकिस्तान को भी करोड़ों रुपये प्राइज मनी के रूप में मिले.
साउथ अफ्रीका को मिले लगभग 31 करोड़ रुपये
आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की और इसकी तीसरा संस्करण साउथ अफ्रीका ने जीता है. इस बार आईसीसी ने प्राइज मनी को बढ़ाया है. चैंपियन बनी साउथ अफ्रीकी टीम को ट्रॉफी जीतने के बाद आईसीसी की तरफ से प्राइज मनी के रूप में 30.78 करोड़ रुपए दिए गए. जबकि, रनरअप रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 18.4 करोड़ रुपए मिले.
भारत और पाकिस्तान को मिले कितने करोड़?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारतीय क्रिकेट टीम चौथे नंबर पर रही. 2 बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम भले ही इस बार टॉप-2 में ना रही हो, लेकिन आईसीसी की तरफ से मेन इन ब्लू को भी प्राइज मनी के तौर पर 12.31 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम जो अंक तालिका में सबसे आखिरी 9वें नंबर पर रही, उसे भी प्राइज मनी मिलेगी. जी हां, पाकिस्तान को लगभग 4 करोड़ रुपये मिलेंगे.
किस टीम को मिले कितने रुपये?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा लेती हैं. इसमें नंबर 4 पर रहने वाली न्यूजीलैंड को 10 करोड़ रुपये के करीब मिले, 5वें नंबर पर 8.2 करोड़ रुपये मिलेंगे. इनके अलावा 6वें नंबर पर श्रीलंका को 7.18 करोड़, 7वें नंबर पर बांग्लादेश 6.15 करोड़, 8वें नंबर वेस्टइंडीज को 5.13 करोड़ मिलने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के 5 रईस क्रिकेटर्स, जिनके पास है खुद का प्राइवेट जेट
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने पहली ICC ट्रॉफी कब जीती थी? अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर दूसरी बार बनी है चैंपियन