/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/19/brendon-mccullum-55.jpeg)
ब्रैंडन मैक्कुलम( Photo Credit : फाइल फोटो)
पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon Mccullum) ने कहा कि न्यूजीलैंड (New Zealand) भाग्यशाली था कि वह 2019 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा लेकिन उसके लिए अब कुछ विशेष हासिल करने का समय है. इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने एक पोडकास्ट में कहा, मुझे पता है कि पिछले साल वे विश्व चैम्पियन बनने वे बहुत करीब आ गए थे लेकिन मुझे लगा कि वे थोड़े भाग्यशाली थे कि उस स्थिति में पहुंच सकें.’’ पिछले साल जुलाई में विश्व कप के बेहद ही रोमांचक फाइनल के सुपर ओवर के टाई होने के बाद भी न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें ः IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी, क्या कभी टूटेगा ये रिकार्ड
उन्होंने कहा मुझे लगता है कि वे वास्तव में कुछ विशेष करने के करीब हैं. केन विलियमसन की कप्तानी और कुछ अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में ऐसा कोई कारण नहीं है कि वे अच्छा नहीं करें.भारत अगले तीन सालों में दो विश्व कप की मेजबानी करेगा जिसमें 2021 में टी20 विश्व कप और 2023 में एकदिवसीय विश्व कप शामिल है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने फैंस ने पूछा मजेदार सवाल, फिर आए कुछ ऐसे जवाब
इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व को 2022 के लिए टाल दिया गया. अपनी कप्तानी में 2015 में न्यूजीलैंड को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाले मैकुलम ने कहा मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है जब उन्हें रेत पर लकीर खिंचनी होगी. मुझे लगता है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें सिर्फ न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट की अच्छी समझ है. उन्होंने कहा विलियमसन शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व करते हैं. मुझे लगता है उनमें अब आत्मविश्वास भी है. इससे पहले लंबे समय तक हम यह सोचते रहे कि बड़े देशों की तरह हमारे पास संसाधन नहीं है.
Source : Bhasha
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us