IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वलीफाई कर लिया. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली मुंबई इंडियंस अब चौथी टीम बन गई है. मुंबई के इस जीत के हीरों सूर्यकुमार यादव के बाद मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह रहे. सूर्या ने 73 रनोंं की नाबाद तूफानी पारी खेली और मुंबई इंडियंस ने 180 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद 3-3 विकेट लेकर सेंटनर और बुमराह ने मुंबई इंडियंस को शानदार जीत दिला दी. MI के इस जीत के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स का रिएक्शन आया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं टिम साइफर्ट? RCB ने विस्फोटक बैटर को किया साइन, टी20 में जड़ चुका है 3 शतक