Advertisment

Big Update on IPL 2022 : IPL को लेकर बड़ी खबर, फैंस होंगे खुश!

Big Update on IPL 2022 : उम्मीद करते हैं कि कोरोना के केस ना बढ़े और क्रिकेट के साथ-साथ आम जनजीवन अपनी पटरी पर लौट आए.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
big breaking on ipl 2022 match fans bcci csk vs kkr

big breaking on ipl 2022 match fans bcci csk vs kkr( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Big Update on IPL 2022 : आईपीएल 2022 को लेकर सभी फैंस इंतजार कर रहे हैं. 2020 जब से कोरोना आया है तभी से आईपीएल बंद दरवाजों के बीच में हो रहा है. अब एक बहुत बड़ी खबर उन सभी फैंस के लिए है जो मैदान में जाने का इंतजार कर रहे थे. जी हां. अभी कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि हो सकता है इस बार का आईपीएल भी आपको बंद दरवाजे के बीच में दिखाई दे लेकिन अब खबर यह है कि बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को परमिशन मिलने जा रही है कि 25 फ़ीसदी से ज्यादा दर्शक मैदान के अंदर जा सके और मैच का आनंद ले सकें.

यह भी पढ़ें - DC Playing 11 IPL 2022 : ये है दिल्ली की ताकत और प्लेइंग 11, पंत ने बनाई ये योजना

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से शुरू हो जाएगा और इसी बीच बीसीसीआई की तरफ से जानकारी दी गई है कि स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से 25 फ़ीसदी लोगों की अनुमति तो है लेकिन जैसे-जैसे यह लीग आगे बढ़ती जाएगी और कोरोना अगर काबू में रहा तो और ज्यादा फैंस को सरकार की तरफ से मैदान में जाने की अनुमति मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : रैना ने कह दी दिल की बात, फैंस हुए खुश

यह बड़ी खबर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. क्योंकि साल 2019 का आईपीएल फैंस के लिए आखिरी आईपीएल था जो उन्होंने मैदान में बैठकर देखा था. इसके बाद कोरोना शुरू हुआ और मैच बंद दरवाजों के बीच में होने लगे. अब उम्मीद करते हैं कि कोरोना के केस ना बढ़े और क्रिकेट के साथ-साथ आम जनजीवन अपनी पटरी पर लौट आए.

rcb kkr srh LSG csk mi GT ipl ipl-2022 bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment