इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stroke) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि जब उन्हें जानकारी मिली थी कि उनके पिता को ब्रेन कैंसर है उसके बाद उनके साथ क्या हुआ था. बेन स्टोक्स ने कहा कि वह अपने पिता के ‘ब्रेन कैंसर’ की जानकारी मिलने के बाद एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे. न्यूजीलैंड में जन्में स्टोक्स ने कहा कि पिता की बीमारी की जानकारी मिलने पर पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड की टीम को छोड़ने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.
ये भी पढ़ें: 7 टीमों के साथ हो सकता है इस बार IPL!
बेन स्टोक्स अपने घर क्राइस्टचर्च में दो हफ्तों के लिए क्वारंटीन हो चुके है. जिसके बाद उन्होंने ‘वीकेंड हेराल्ड सैटरडे’ से कहा वो एक हफ्ते तक सो नहीं सके थे क्योंकि उनके दिमाग में सिर्फ यहीं बातें चल रही थी. इसके आगे इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर ने बोला कि उस मानसिक रूप में उनके लिए टीम को छोड़ना ही सही विकल्प था. बताया जा रहा है कि बेन स्टोक्स के पिता की बीमारी का पता जनवरी में चला था. बेन स्टोक्स के पिता कोच बनने से पहले 1982 में न्यूजीलैंड के लिए रग्बी खेल चुके है. इस साल की शुरुआत में स्टोक्स के पिता को इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान जोहान्सबर्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि कोरोना वायरस के बीच शुरु हुई इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स ने कप्तानी की थी हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेन स्टोक्टस हिस्सा नहीं थे.
यह भी पढ़ें ः हमने कभी नहीं कहा, ध्यानचंद के लिए भारत रत्न की मांग करें, बेटे ने कही बड़ी बात
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टीम के लिए 67 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4428 रन बनाए हैं और 10 शतक के साथ 22 अर्धशतक ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने 158 विकेट अपने नाम किया है. इंग्लैंड के लिए खेले गए 95 वनडे में स्टोक्स ने 3 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 2682 रन बनाए हैं जबकि उनके नाम 70 विकेट है. बने स्टोक्स मे पिछले साल इंग्लैंड को 2019 विश्व कप जीतने में अहम रोल अदा किया था. स्टोक्ल की बदौलत ही इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवर्स में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था
(इनपुट एजेंसी)
Source : Sports Desk