lPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले इस विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया गया इस टीम का कप्तान

Punjab Squad For SMAT 2024: अभिषेक शर्मा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब की कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन क्या वह टीम को ट्रॉफी दिलाने में सफल होंगे? आइए जाने किस- किस खिंलाड़ी को मिला है मौका

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Punjab Squad For SMAT 2024

Ipl 2025: मेगा ऑक्शन से पहले इस विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया गया इस टीम का कप्तान

IPL 2025: आईपीएल में शानदार खेल दिखाने वाले युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने इस टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम चुनी है, और टीम की नजरें इस बार भी खिताब जीतने पर हैं. पंजाब की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैचों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. अभिषेक के साथ टीम में प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं. अर्शदीप ने पिछले साल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके पंजाब को ट्रॉफी जिताई थी. 

Advertisment

आईपीएल 2024 में अभिषेक का शानदार प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा का आईपीएल 2024 बहुत शानदार रहा था उन्होंने 16 मैचों में 32.26 की औसत और 204.21 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए.थे उनके साथ ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ने विपक्षी टीमों को बुरी तरह परेशान किया और बड़े-बड़े शॉट्स लगाए. उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी ने सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में मदद की. इस प्रदर्शन के बाद, सनराइजर्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम में रिटेन किया.

नेशनल टीम में डेब्यू

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, अभिषेक शर्मा को नेशनल  टीम में खेलने का मौका मिला. उन्होंने अब तक 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इन मैचों में 23.27 की औसत और 171.81 की स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. 

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने किया रिटेन

अभिषेक शर्मा आईपीएल में रिटेन किए गए पांच खिलाड़ियों में से एक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये) और नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये) को भी रिटेन किया है.

पंजाब की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 टीम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए पंजाब टीम में अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा, सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, सलिल अरोड़ा, मयंक मारकंडे, जसिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, सोहराब धालीवाल, अश्वनी कुमार, नमन धीर और हरनूर सिंह पन्नू जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन का बदल गया टाइम, दोपहर 3 बजे नहीं बल्कि इतने बजे शुरू होगी नीलामी

 

 

Cricket IPL 2025 mega auction ipl IPL 2025 syed mushtaq ali trophy Sports
      
Advertisment