IPL 2024 Final से पहले इन 3 दिन फैंस नहीं ले पाएंगे आईपीएल मैच का मजा, प्लेयर्स करेंगे रेस्ट

IPL 2024 : आईपीएल 2024 का प्लेऑफ मैच 21 मई से 24 मई तक खेले जाएंगे. इसके बाद 26 मई को आईपीएल 2024 का फाइनल चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024 Final

KKR vs SRH ( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 Final Time Venue : आईपीएल 2024 का सीजन अपने आखिरी स्टेज में पहुंच गया है. लीग स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं. इसी के साथ चार टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब इन 4 टीमों के बीच प्लेऑफ का मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को खेला गया था. इसके बाद से 19 मई तक लगातार हर दिन मुकाबले खेले गए हैं. हालांकि कुछ मैच बारिश के कारण रद्द भी हुए हैं, लेकन अब आईपीएल 2024 के फाइनल मैच से पहले तीन दिन फैंस आईपीएल का मजा नहीं ले पाएंगे.

Advertisment

इन तीन दिन नहीं खेले जाएंगे मैच

लीग स्टेज के बाद प्लेऑफ की सभी टीमों को एक दिन का रेस्ट दिया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में 20 मई को एक भी मैच नहीं खेला जाएगा. इसके बाद IPL 2024 का एलिमिनेटर मैच 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : इस सीजन के सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप 5, जानें किस नंबर पर हैं एमएस धोनी

इन दो बड़े मैचों के बाद क्वालीफायर-2 के लिए टीमों का एक दिन का रेस्ट मिलेगा. ऐसे में 23 मई को फैंस आईपीएल मैच का लुफ्त नहीं उठा सकेंगे. वहीं 24 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाना है. इस मैच के बाद 2 टीमों जो फाइनल में पहुंचेंगी उन्हें रेस्ट मिलेगा. ऐसे में 25 मई को भी कोई मैच नहीं खेला जाएगा. इसके बाद 26 मई को आईपीएल 2024 फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में कुल मिलाकर तीन दिन फैंस आईपीएल मैच को मजा नहीं ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: RCB Playoffs : कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची है RCB और खेले कितने फाइनल? यहां मिलेगी हर जानकारी...

आईपीएल 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल

  1. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - 21 मई 2024
  2. राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 22 मई 2024
  3. क्वालीफायर 2 -24 मई 2024
  4. फाइनल - 26 मई 2024

Source : Sports Desk

IPL 2024 Playoffs IPL 2024 Final kkr-vs-srh kolkata-knight-riders IPL 2024 Final Venue IPL 2024 rr-vs-rcb royal-challengers-bangalore IPL 2024 final date playoffs sunrisers-hyderabad Virat Kohli rajasthan-royals
Advertisment