IPL 2025: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. मंगलवार को लखनऊ और आरसीबी के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाएगा और 29 मई से प्लेऑफ मैच शुरू होंगे. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान सफल ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाते हुए भारतीय सशस्त्र बल को स्पेशल ट्रिब्यूट देने वाला है.
BCCI देगा सम्मान
BCCI 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों को विशेष श्रद्धांजलि देगा. यह फैसला सफल ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर लिया गया है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में कई आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया था.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात की पुष्टि की है कि आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सशस्त्र बलों को ट्रिब्यूट दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई सचिन ने एक कहा, "हां, आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मानित किया जाएगा."
खास मेहमानों को किया आमंत्रित
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो बीसीसीआई ने क्लोजिंग सेरेमनी में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी, चीफ ऑफ नेवी स्टाफ दिनेश के त्रिपाठी और चीफ ऑफ एयर स्टाफ एपी सिंह को निमंत्रण भेजा है.
खबरों की मानें, तो क्लोजिंग सेरेमनी में सैन्य बैंड द्वारा प्रदर्शन किए जाने की भी संभावना है. उम्मीद है कि बीसीसीआई आईपीएल 2025 के ग्रैंड फिनाले से पहले एक संगीतमय शाम के लिए कुछ प्रमुख गायकों को साथ लेकर आएगा.
IPL 2025 को पड़ा था रोकना
पहलगाम में हुए आतंकी के बाद सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, सीजफायर की घोषणा के बाद टूर्नामेंट फिर से शुरू हो गया. बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 सीजन के फिर से शुरू होने पर भारतीय सशस्त्र बलों के प्रयासों को मान्यता दी क्योंकि खिलाड़ियों ने कई स्थानों पर मुकाबलों की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान गाया. बड़ी स्क्रीन पर 'Thank You, Armed Forces' चलाया गया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई के लिए ट्रॉफी जीतना हुआ बेहद मुश्किल, हार्दिक की टीम को करना होगा वो काम, जो 17 साल में कभी नहीं हुआ