IPL 2023 Final के दिन होगा Asia Cup 2023 की मेजबानी पर फैसला, मैच देखने आएंगे 3 देश के अध्यक्ष

एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच का विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हो सकता है. हालांकि पहले यूएई में कराने की चर्चा थी, लेकिन य

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023( Photo Credit : News Nation)

Asia Cup 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए श्रीलंका क्रिकेट, अफगानिस्तान क्रिकेट और बांग्लादेश के अध्यक्ष भारत आएंगे. इस दिन बीसीसीआई सचिव और एसीसी चीफ जय शाह (Jay Shah) के साथ ये तीनों देश के अध्यक्ष की मुलाकात होगी. वहीं एशिया कप 2023 (Cricket Asia Cup 2023) का आयोजन कहा किया जाएगा इस पर बातचीत भी होगी. 

Advertisment

बता दें कि इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है. लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया आतंकवाद के विरोध में पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाना चाहती है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह यह साफ कर चुके हैं कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. आपको बता दें कि जय शाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल के भी चीफ है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 :ना किसी ने लगाया शतक ना अर्धशतक, फिर भी टीम का स्कोर 180 पार, ये है प्लेऑफ का जादू

28 मई को एशिया कप के मेजबानी पर फैसला

एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच का विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हो सकता है. हालांकि पहले यूएई में कराने की चर्चा थी, लेकिन यूएई में अधिक गर्मी के कारण श्रीलंका में एशिया कप आयोजन किया जा सकता है.

PCB का BCCI को धमकी

बता दें कि इसी साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में होना है. ऐसे में एशिया कप का जो भी फैसला होगा इसका सीधा असर वर्ल्ड कप पर भी देखने को मिल सकता है. क्योकि पीसीबी की ओर से बीसीसीआई को यह लगातार धमकी दी जाती रही है कि अगर एशिया कप की मेजबानी का अधिकार उसे छीना जाता है तो पाकिस्तान की टीम वह वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दौर पर नहीं जाएगी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : 'गिरे हैं, हारे नहीं', LSG के बाहर होने के बाद वायरल हुआ Gautam Gambhir का ट्वीट

asia-cup-2023 Jay Shah Asia Cup 2023 venue asia cup 2023 date ipl 2023 final asia cup 2023 schedule indi Asia Cup Host ipl-2023 narendra-modi-stadium ipl 2023 final at narendra modi stadium asia cup 2023 latest update india vs pakistan asia cup Team India
      
Advertisment