Advertisment

IPL 2023 : 'गिरे हैं, हारे नहीं', LSG के बाहर होने के बाद वायरल हुआ Gautam Gambhir का ट्वीट

IPL 2023 LSG vs MI : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच खेला गया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2023 lsg vs mi Gautam Gambhir tweet goes viral after lucknow loss

ipl 2023 lsg vs mi Gautam Gambhir tweet goes viral after lucknow loss( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2023 LSG vs MI : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 रन से जीत दर्ज की और लखनऊ को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. इस मैच मेंं मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 183 का टारगेट सेट किया था, लेकिन जवाब में LSG 101 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस हार ने लखनऊ के फैंस का दिल तोड़ दिया. अब टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें वह अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. 

Gautam Gambhir ने किया ट्वीट

लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब जबकि उनकी IPL टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से मजबूत वापसी करने का दावा किया है. गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा- गिरे हैं, लेकिन हारे नहीं हैं. इतना प्यार दिखाने के लिए फैंस को तहे दिल से शुक्रिया. हम मजबूती से वापसी करेंगे.

उतार-चढ़ाव भरा रहा सफर

IPL 2023 के लीग मैचों में उतार-चढ़ाव प्रदर्शन के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने टॉप-4 में जगह बनाई. फ्रेंचाइजी ने 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर क्वालीफाई किया था. मगर, बीती रात मुंबई इंडियंस के हाथों मिली 81 रनों की करारी हार के साथ ही इस टीम का सफर खत्म हो गया. पिछले सीजन भी LSG एलिमेटर्स राउंड से ही बाहर हो गई थी. अब देखने वाली बात होगी की ये टीम आने वाले सीजन में किस अंदाज में वापसी करती है और कहां तक पहुंचती है. बता दें, टीम के कप्तान केएल राहुल इंजरी के चलते बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसके बाद कप्तानी क्रुणाल पांड्या ने संभाली और अंतिम-4 तक पहुंचाया. 

Source : Sports Desk

LUCKNOW SUPER GIANTS lsg vs mi gautam gambhir mumbai-indians ipl-news ipl-2023 Latest IPL Updates ipl updates in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment