IPL 2022 : आईपीएल को लेकर हर दिन नई खबरें सामने आ रही हैं. सभी 10 टीमों की नजर अब इस बात पर है कि BCCI आईपीएल के मैचों को लेकर किस तरह का प्लान बना रहा है. BCCI ने पहले ही ऐलान कर चुका है कि आईपीएल के लीग मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे. उसके बाद नॉक-राउंड मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जा सकता है. महाराष्ट्र के मैदान की बाद करें तो मुंबई, नवी मुंबई के मैदान पर होगा.
यह भी पढ़ें - IND vs SL : धोनी और भारतीय टीम को तगड़ा झटका, मुश्किल में फंसी टीम
हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स है कि कोरोना की वजह से BCCI ने आईपीएल के लिए प्लान बनाया था , उसमें अब बदलाव हो सकता है. जैसे आप जानते हैं कि देश में कोरोना की स्थिति सुधर रही है. अब ऐसे में कुछ अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि आईपीएल को समान्य हालात जैसा ही कराया जाए. यानी जैसे आईपीएल पहले पूरे देशभर में आयोजित होता था वैसे ही 2022 में कराया जाए.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : दिल्ली ने चला एक और मास्टरस्ट्रोक, इस खिलाड़ी को बना दिया कोच
हालांकि अभी ये मीडिया रिपोर्ट्स है. बोर्ड इस पर किस तरह से फैसला करता है ये आने वाले समय में पता चल ही जाएगा. लेकिन अगर बोर्ड अपने प्लान में बदलाव करता है तो ये टीमों के साथ फैंस के लिए भी किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी.