/newsnation/media/media_files/2025/04/29/Ln0wDxhzfkjOi1PSUUmB.jpg)
IPL 2025: 'बैटिंग, बॉलिंग, फिल्डिंग हर जगह सिर्फ नारायण', KKR से नहीं सुनील नरेन से हारी दिल्ली कैपिटल्स (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 48वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डीसी और केकेआर के बीच खेला गया. केकेआर ने ये मैच 14 रन से जीत लिया. इस मैच में कोलकाता की जीत में सुनील नरेन की अहम भूमिका रही. बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर फिल्डिंग हो. हर क्षेत्र में नरेन डीसी के लिए सबसे बड़ा खतरा रहे.
हर जगह दिखा नरेन का जलवा
दिल्ली के खिलाफ हुए इस मैच में ऐसा कुछ भी नहीं था जो सुनील नरेन न किया हो. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तो उन्होंने की है रहाणे की इंजरी की वजह से उन्होंने कप्तानी भी की और केकेआर को जीत दिलाई और प्लेऑफ के लिए टीम की उम्मीद जिंदा रखी. बल्लेबाजी के दौरान नरेन ने 16 गेंद में 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 27 रन बनाए. गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए. इन विकेट में फाफ, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बड़े नाम हैं. इसके अलावा नरेन ने केएल राहुल को रन आउट किया और आशुतोष शर्मा का शानदार कैच पकड़ा. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
केकेआर ने बनाए थे 204 रन
टॉस हारने के बाद केकेआर को डीसी ने बैटिंग दी थी. केकेआर ने गुरबाज के 26, नरेन के 27, रहाणे के 26, अंगकृष के 44 और रिंकू सिंह के 36 रन की मदद से 9 विकेट पर 204 रन बनाए थे. डीसी के लिए विपराज निगम और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए थे.
14 रन से हारी डीसी
205 रन का पीछा करने उतरी डीसी 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक 62 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान अक्षर पटेल ने 43 और विपराज निगम ने 38 रन बनाए. केकेआर के लिए नरेन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए. अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बिहार के गौरव वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े इनाम की घोषणा की
ये भी पढ़ें-Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज