Ayush Mhatre is replacement of ruturaj gaikwad for csk in ipl 2025
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को झटका लगा था, जब उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. उनकी जगह एमएस धोनी को कप्तान बना लिया गया. लेकिन, अब CSK ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है और फ्रेंचाइजी ने 17 साल के आयुष मात्रे को अपने साथ जोड़ लिया है. आपको बता दें, आयुष ने नीलामी में अपना नाम ड्राफ्ट तो किया था, लेकिन उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए.
नीलामी से पहले रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को ट्रायल के लिए बुलाया था. मगर, फिर नीलामी में इसपर बोली नहीं लगाई थी. हालांकि, अब इस 17 साल के खिलाड़ी को CSK ने बतौर रिप्लेसमेंट अपने साथ जोड़ रही है, जो अपकमिंग मैचों में उनके लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है. आपको बता दें, आयुष ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 504 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. वहीं 7 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 458 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स के ये 3 बल्लेबाज कोलकाता के लिए बन सकते हैं मुसीबत, एक 220.45 की स्ट्राइक रेट से बना रहा रन