PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स के ये 3 बल्लेबाज कोलकाता के लिए बन सकते हैं मुसीबत, एक 220.45 की स्ट्राइक रेट से बना रहा रन

PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी. इस मैच में पंजाब किंग्स के 3 खिलाड़ी KKR की टेंशन बढ़ा सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
PBKS vs KKR

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स के ये 3 बल्लेबाज कोलकाता के लिए बन सकते हैं मुसीबत (Social Media)

PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 31वें मैच में 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी. केकेआर ने इस सीजन 6 में से अब तक 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं पंजाब ने 5 में से 2 मैचों में हार का सामना किया है और 3 मैच में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को और मजबूत करना चाहेगी. इस मैच में पंजाब किंग्स के ये 3 बल्लेबाज KKR की मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

Advertisment

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर दमदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वो अब तक इस सीजन 5 मैचों में 250 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. नाबाद 97 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. पिछले मैच में SRH के खिलाफ अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस अय्यर इस सीजन 208.33 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. इस मैच में अय्यर को बल्ला चला तो KKR की टीम मुसीबत में पड़ जाएगी.

प्रियांश आर्य (Priyansh Arya)

23 साल के प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में अपने दमदार बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. वो कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. प्रियांश इस सीजन खेलते हुए 5 मैचों में 194 रन बना चुके हैं. उन्होंने 220.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, जो काफी शानदार हैं. केकेआर के खिलाफ मैच में भी प्रियांश एक और तूफानी पारी खेल सकते हैं.

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh)

आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन सिंह अब तक बहुत कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा है.  प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन अब तक 5 मैचों में 133 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी निकली है. अब केकेआर के खिलाफ मैच में प्रभसिमरन कमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में किसका पलड़ा है भारी? ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ चेन्नई के 3 स्पिनर्स की रहने वाली है अहम भूमिका, 2 विदेशी शामिल

ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league pbks-vs-kkr shreyas-iyer Priyansh Arya Sunil Narine Ajinkya Rahane IPL 2025
      
Advertisment