IPL 2023 का सबसे कंजूस गेंदबाज दिल्ली के पास, फिर भी टीम रह गई फिसड्डी

Axar Patel IPL 2023: अक्षर पटेल ने दिल्ली के लिए कमाल का खेल दिखाया है.

Axar Patel IPL 2023: अक्षर पटेल ने दिल्ली के लिए कमाल का खेल दिखाया है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
axar patel very economical bowler in ipl 2023 delhi capitals

axar patel very economical bowler in ipl 2023 delhi capitals( Photo Credit : Twitter)

Axar Patel IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुछ टीमों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार रहा. वहीं कुछ टीमों के खेल ने फैंस को मायूस कर दिया. इस सीजन हम उम्मीद कर रहे थे कि गुजरात टाइटंस अच्छा खेल दिखाएगी और वैसा ही हुआ. लेकिन आरसीबी (RCB) के फैंस चाहते थे कि इस आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन में विराट कोहली का सपना पूरा हो, पर वह हो नहीं सका. कोहली एक बार फिर से चूक गए. आज आपको बताते हैं और एक टीम के बारे में, जिसके एक गेंदबाज ने तो कमाल का खेल दिखाया लेकिन टीम फिर भी निचले पायदान पर रह गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'पुजारा कार्ड' से जीतेगी टीम इंडिया! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

हम बात कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बारे में. दिल्ली की टीम ने इस साल बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. कह सकते हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल थे. टीम के साथ नहीं जुड़े थे तो दिल्ली की ताकत कमजोर हो गई. लेकिन इतनी कमजोर हुई की टीम दसवें नंबर पर ही रह गई. दिल्ली टीम के एक शानदार गेंदबाज जिसका नाम अक्षर पटेल है उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. अक्षर पटेल ने 14 मैचों में 47 ओवर किए जिसमें 7.17 की औसत से ही रन दिए. यानी कंजूसी के बावजूद दिल्ली की टीम को जीत नहीं दिला पाए.

यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest : पहलवानों को मिला 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का साथ, बयान जारी कर की कड़ी निंदा

अक्षर पटेल को दूसरे छोर से मदद नहीं मिली. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. अब एक बार फिर से दिल्ली के फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि पंत की जब टीम में वापसी होगी तो कमाल-धमाल दोबारा से नजर आएगा. हालांकि डेविड वॉर्नर के फ्यूचर को लेकर अब सवाल निशान खड़े हो गए हैं.

Rishabh Pant ipl-2023 delhi-capitals axar patel WTC Final dc performance in ipl
Advertisment